1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली की रात काली पूजा में करें इन 10 चीजों को शामिल, चमक उठेगी किस्मत

Kali Puja : दिवाली को मां काली की पूजा से शनि दोष भी दूर होता है गुड़हल के फूल से भी देवी को प्रसन्न किया जा सकता है

2 min read
Google source verification
kaliji

kaliji

नई दिल्ली। रत के अधिकतर राज्यों में दीपावली की अमावस्‍या पर देवी लक्ष्‍मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम में इस अवसर पर मां काली की पूजा होती है। यह पूजा अर्धरात्रि में की जाती है। इस दिन देवी मां को प्रसन्न करने से आपकी किस्मत चमक सकती है।

1.मां काली के पूजन से जीवन के सभी दुखों का अंत हो जाता है। मां काली का पूजन करने से जन्‍मकुंडली में बैठे राहू और केतु भी शांत हो जाते हैं।

2.माता काली को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में 108 गुड़हल के फूल शामिल करें। इससे देवी मां की आप पर असीम कृपा होगी।

3.देवी काली को 108 बेलपत्र एवं माला चढ़ाने से भी देवी मां की आप पर कृपा होगी। इससे आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।

4.काली पूजा में देवी मां को खिचड़ी, खीर, तली हुई सब्जी का भोग लगाएं। इससे काली जी आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगी।

5.अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है तो दिवाली के दिन धूपबत्ती चढ़ाएं। अब देवी मां का कोई सिद्ध मंत्र पढ़कर इसमें फूंक मार लें। अब रोजाना इस धूपबत्ती को घर में दिखाएं।

6.मुकदमों के चक्कर से छुटकारा पाने के लिए दिवाली के दिन काली मां के सामने अखंड दीपक जलाएं।

7.शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए भी काली जी का पूजन लाभकारी होता है। इसके लिए दिवाली की रात देवी मां को सरसों के तेल, काले तिल और काली उड़द की दाल चढ़ाएं।

8.देवी काली को चमेली और चंपा के फूल बहुत पसंद है। इसलिए अगर आपका कोई काम अरसे से अटका हुआ है तो दिवाली पर सफेद सुगंधित पुष्पों की माला चढ़ाएं।

9.काली माता डर दूर करने में मदद करती हैं। इसलिए उन्हें काले या नीले रंग के वस्त्र ओढ़ाएंं।

10.काली माता जीवन में आ रही परेशानियों से भी निजात दिलाती हैं। ऐसे में काले तिल का दान करें।