
रोजाना नहाने से पहले कर लें ये काम, हमेशा दमकती रहेगी त्वचा
नई दिल्ली। पॉल्यूशन और धूल मिट्टी के चलते चेहरे की चमक चली जाती है। इससे स्किन ड्राई हो जाती है और दाग—धब्बे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आइस क्यूब से की गई मसाज बहुत फायदेमंद साबित होती है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
1.रोजाना नहाने से करीब 10 मिनट पहले आइस क्यूब से मसाज करें। इससे बंद रोम छिद्र खुल जाएंगे। इससे कील, मुंहासो की समस्या दूर होगी।
2.त्वचा पर चकत्ते पड़ गए हो या फोड़े-फुंसी निकल आई हो तो आइस क्यूब में एलोवेरा जेल लगाकर मसाज करें। इससे गंदगी दूर होगी और रैशेज खत्म होंगे।
3.आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से स्किन टाइट होती है। ये बढ़ती उम्र के असर को खत्म करता है। इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।
4.मेकअप निकालने के बाद आइस क्यूब यानि बर्फ के टुकड़े से की गई मसाज कारगर साबित होती है। इससे स्किन मुलायम बनेगी।
5.बर्फ के टुकड़े में शहद लगाकर चेहरे, गर्दन एवं हाथ-पैर पर लगाने से स्किन चमकदार बनती है। इससे त्वचा में कोई दाग-धब्बे नहीं रहते हैं।
6.अगर आपके शरीर में कहीं सूजन आ गई हो तो बर्फ से मसाज करने पर राहत मिलेगी। इससे दर्द भी कम होगा।
7.कई बार कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने और मोबाइल चलाने से आंखों के नीचे का हिस्सा फूल जाता है। इसे पफी आइस कहते हैं। आइस क्यूब की मसाज से इसमें भी फायदा होता है।
8.अगर आपको थकान लग रही हो तो बर्फ के टुकड़े में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। ऐसा करने से तुरंत एनर्जी मिलेगी। ये स्किन को हाइड्रेड करने में मदद करेगा।
9.अगर पार्टी में जाने के लिए तुरंत निखार चाहिए तो मेकअप करने से 10 मिनट पहले बर्फ का टुकड़ा घिस लें। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा।
10.जिनकी स्किन ड्राई है उन्हें बर्फ के टुकड़े में ग्लिसरीन लगाकर मसाज करनी चाहिए। इससे त्वचा में नमी आएगी।
Published on:
08 Apr 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
