16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजाना नहाने से पहले कर लें ये काम, हमेशा दमकती रहेगी त्वचा

धूल मिट्टी को त्वचा से निकालने के लिए बर्फ के टुकड़े से मसाज करें ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए बर्फ में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं

2 min read
Google source verification
ice cube massage

रोजाना नहाने से पहले कर लें ये काम, हमेशा दमकती रहेगी त्वचा

नई दिल्ली। पॉल्यूशन और धूल मिट्टी के चलते चेहरे की चमक चली जाती है। इससे स्किन ड्राई हो जाती है और दाग—धब्बे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आइस क्यूब से की गई मसाज बहुत फायदेमंद साबित होती है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।

शारीरिक कमजोरी को करना हो दूर तो नाभि में लगा लें ये एक चीज, होगा फायदा

1.रोजाना नहाने से करीब 10 मिनट पहले आइस क्यूब से मसाज करें। इससे बंद रोम छिद्र खुल जाएंगे। इससे कील, मुंहासो की समस्या दूर होगी।

2.त्वचा पर चकत्ते पड़ गए हो या फोड़े-फुंसी निकल आई हो तो आइस क्यूब में एलोवेरा जेल लगाकर मसाज करें। इससे गंदगी दूर होगी और रैशेज खत्म होंगे।

3.आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से स्किन टाइट होती है। ये बढ़ती उम्र के असर को खत्म करता है। इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।

4.मेकअप निकालने के बाद आइस क्यूब यानि बर्फ के टुकड़े से की गई मसाज कारगर साबित होती है। इससे स्किन मुलायम बनेगी।

5.बर्फ के टुकड़े में शहद लगाकर चेहरे, गर्दन एवं हाथ-पैर पर लगाने से स्किन चमकदार बनती है। इससे त्वचा में कोई दाग-धब्बे नहीं रहते हैं।

ऐसे लोगों को भूत बनाते हैं अपना शिकार, इस तरह से लेते हैं बदला

6.अगर आपके शरीर में कहीं सूजन आ गई हो तो बर्फ से मसाज करने पर राहत मिलेगी। इससे दर्द भी कम होगा।

7.कई बार कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने और मोबाइल चलाने से आंखों के नीचे का हिस्सा फूल जाता है। इसे पफी आइस कहते हैं। आइस क्यूब की मसाज से इसमें भी फायदा होता है।

8.अगर आपको थकान लग रही हो तो बर्फ के टुकड़े में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। ऐसा करने से तुरंत एनर्जी मिलेगी। ये स्किन को हाइड्रेड करने में मदद करेगा।

9.अगर पार्टी में जाने के लिए तुरंत निखार चाहिए तो मेकअप करने से 10 मिनट पहले बर्फ का टुकड़ा घिस लें। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा।

10.जिनकी स्किन ड्राई है उन्हें बर्फ के टुकड़े में ग्लिसरीन लगाकर मसाज करनी चाहिए। इससे त्वचा में नमी आएगी।