24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबकी नज़रों से बचाकर तिजोरी में रख दें इतने पान के पत्ते, हर इच्छा होगी पूरी

पान के पत्तों से इन उपायों को करने से ज़रूर फायदा मिलेगा आपकी किस्मत में तेजी से इसका प्रभाव होगा। पान का पत्ता धार्मिक तौर पर महत्वपूर्ण माना जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Apr 04, 2019

laxmi ji

सबकी नज़रों से बचाकर तिजोरी में रख दें इतने पान के पत्ते, हर इच्छा होगी पूरी

नई दिल्ली। पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा में खासतौर पर किया जाता है। कई देवताओं की पूजा में इन्हे उपयोग में लाया जाता है जिससे जल्दी ही मनवांछित फल मिलता है। आज हम आपको पान के पत्तों के कुछ ऐसे उपयोग बतायेंगे जिन्हे करने से आपकी सारी इच्छा जल्दी ही पूरी होंगी और आपकी तिजोरी रूपयों से भरी रहेगी। इन कार्यों को करने से आप जल्दी ही गरीबी, दरिद्रता और पीड़ाओं से मुक्त होने में सफल रहेंगे।

1.पान के पत्ते पर चंदन से ऊँ लिखकर इसे सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए इससे भगवान शिव की कृपा होती है और धन लाभ मिलता है।

2.पान के पत्ते पर लाल सिंदूर में देसी घी मिलाकर ऊँ लिखे और घर के मंदिर में रखें इससे आपको सफलता मिलेगी और दरिद्रता का नाश होगा।

3. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा करें और उन्हे 5 पान के पत्ते चढ़ाएं एवं उनसे कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद माँगे।

4.पान के इन 5 पत्तों को अपने घर में पैसे रखने के स्थान पर या तिजोरी में रखें इसके शुभ परिणामस्वरूप आपको जल्दी धन संबंधी फायदे मिलेंगे।

5.शनिवार के दिन हनुमान जी को पान के पत्ते में लौंग डालकर अर्पण करनी चाहिए साथ ही आप हनुमान जी को पान का बीड़ा भी चढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मेहनत के बाद भी नौकरी में नहीं मिल रही सफलता तो इन टिप्स को अपनाना रहेगा अच्छा

6.कुबेर और माता पार्वती के समक्ष रखे पान के पत्तों को कार्य स्थल पर भी तिजोरी में रख सकते हैं इससे व्यापार में लगातार तरक्की मिलेगी।

7.एक लाल रंग के कपड़े में नारियल और पान के पत्तों को बाँधकर मंदिर में चढ़ाएं यह उपाय समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए अच्छा रहेगा।

8.साथ ही शुक्रवार के दिन 11 पान के पत्तों में 11 कौड़ियां रखकर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं कौंडियों का उपयोग इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इन्हे लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है।

9.पान के पत्तों के यह विभिन्न उपाय रातों-रात आपकी किस्मत चमका सकते हैं और हर प्रकार के दुख, मुसीबत और दरिद्रता का नाश होता है।

10.इन उपायों को करते समय यह ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि कोई आपको देखे या टोके नहीं वरना यह उपाय व्यर्थ हो जाता है।