18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेडरूम समेत घर में न रखें ये 10 चीजें, टूट सकता है रिश्ता

तिजोरी में कभी भी फाइलें या कोर्ट-कचहरी के पेपर्स न रखें मेन गेट के दरवाजे के पास न रखें जूते-चप्पल, आ सकती है दरिद्रता

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Apr 25, 2019

vastu dosh in home

बेडरूम समेत घर में न रखें ये 10 चीजें, टूट सकता है रिश्ता

नई दिल्ली। कई बार लोग खूब मेहनत के बावजूद तरक्की नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह वास्तु दोष हो सकती है। इससे आय के स्त्रोत प्रभावित होने के साथ दुर्भाग्य भी आ सकता है। इससे छुटकारा पाने के लिए घर में रखी इन चीजों को तुरंत हटा दें।

रविवार को पानी पीते समय गिलास में डाल लें चांदी की ये चीज, सूर्य देव होंगे प्रसन्न

1.अक्सर लोग पूजा करते समय दीपक, देवी-देवताओं की मूर्तियां, जनेऊ और शंख आदि को जमीन पर रख देते हैं। मगर वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं। साथ ही पूजा का शुभ फल नहीं मिलता है।

2.बेडरूम में कभी भी चिटका हुआ या टूटा हुआ बेड न रखें। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ सकती है। वास्तु एस्पर्ट सुधीर शर्मा के मुताबिक टूटा पलंग दुर्भाग्य लेकर आता है।

3.घर की तिजोरी या रुपए रखने की अलमारी में कभी भी कोर्ट-कचहरी या प्रापर्टी के विवादास्पद पेपर न रखें। इससे धन का नुकसान हो सकता है।

4.घर में कभी भी टूटे या चिटके हुए शीशे न रखें। इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का वास हो सकता है। जिससे अशुभ घटनाएं हो सकती हैं।

5.कभी भी टूटे शीशे में चेहरा न देखें और सुबह के समय तो ऐसा भूलकर भी न करें। ऐसा करने से पूरा दिन खराब जा सकता है।

हाथ से गलती से गिर जाए नमक तो हो जाएं सावधान, आ सकती है मुसीबत हाथ से गलती से गिर जाए नमक तो हो जाएं सावधान, आ सकती है मुसीबत

6.बंद घड़ी भी घर से हटा देनी चाहिए। ये बुरे वक्त को बुलावा देता है। इससे व्यक्ति की तरक्की बाधित हो सकती है।

7.घर के प्रवेश द्वार पर कभी भी कांटेदार पौधे न लगाएं। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। साथ ही परिवार के लोगों पर मुसीबतें आती रहती हैं।

9.घर में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन न रखें। इससे घर में दरिद्रता आती है। ऐसे घर में अन्न और धन की कमी बनी रहती है।

10.घर के दरवाजे के पास कभी भी जूते-चप्पल उतारकर न रखें। ऐसा करने से घर में मुसीबतें आ सकती हैं।