20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से निकलते समय खाकर निकलें इन में से कोई एक चीज, हर काम में मिलेगी सफलता

दिन को अच्छा बनाने के लिए अत्याधिक मेहनत करते हैं फिर भी सफलता हाथ नहीं लग पाती तो घर से निकलते समय इन चीजों को खाकर निकलना का सौदा रहेगा।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 03, 2018

successful life

घर से निकलते समय खाकर निकलें इन में से कोई एक चीज, हर काम में मिलेगी सफलता

नई दिल्ली। हर व्यक्ति घर से निकलते समय यह सोचकर निकलता है आज अपने काम में वह अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन करेगा। हम भगवान से प्रार्थना करके उनसे अपनी शुभ दृष्टि बनाए रखने कि याचना करते है और फिर घर से निकलते हैं। दिन को अच्छा बनाने के लिए अत्याधिक मेहनत करते हैं फिर भी सफलता हाथ नहीं लग पाती तो घर से निकलते समय इन चीजों को खाकर निकलना का सौदा रहेगा।

1.ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से घर से निकलते वक्त कुछ खास चीजों को खाने से आपका पूरा दिन मंगलमय हो सकता है और सारे रूके हुए कामों को पूरा करने में मदद मिलती है।

2.घर से निकलते वक्त काजू खाकर निकलना चाहिए इससे आपका दिन अच्छा बीतता है और काम में मन लगा रहता है।

3.घर से निकलते वक्त बादाम खाकर निकलें इससे आपका दिमाग तेज चलता है मन शांत रहता और सोचने की शक्ति का विकास होता है।

4.घर से निकलते समय माता लक्ष्मी को मिश्री का भोग लगकार उस मिश्री को खाकर निकलना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा से पैसों की कमी नहीं होती।

5.घर से निकलते वक्त दही-चीनी खाना लाभकारी रहता है ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलेगी और कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

6.किसी नए काम की शुरूआत करने जा रहे हैं तो धनिया खाकर घर से निकलें ऐसा करने से आपको कार्य में दिन-दौगुनी तरककी मिलती है।

यह भी पढ़ें- उतपन्ना एकादशी आज, ऐसे करें भगवान कृष्ण की पूजा और व्रत रूपयों- पैसों की रहेगी भरमार

7.कहीं नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो शहद और अदरक खाकर निकलना चाहिए इंटरव्यू में सफलता मिलती है।

8.घर से निकलते वक्त मीठे पान को ग्रहण करके निकलना चाहिए इससे कार्यक्षेत्र में संबंधों में मधुरता रहती है और विश्वास बढ़ता है।

9.भगवान गणेश को गुड का भोग लगाकर उसके बाद स्वयं गुड खाकर घर से निकलना चाहिए इससे आपका कभी अमंगल नहीं हो सकता है।