30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में फटती है त्वचा तो करें यह कारगर घरेलू उपाय

सर्द हवाओं के कारण हमारे गाल और होठों की नरम त्वचा फटने लगती है और इसके कारण हम काफी परेशान रहते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 05, 2018

सर्दियों में फटती है त्वचा तो करें यह कारगर घरेलू उपाय

सर्दियों में फटती है त्वचा तो करें यह कारगर घरेलू उपाय

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में त्वचा संबंधि समस्याएं होना आम बात है। सर्द हवाओं के कारण हमारे गाल और होठों की नरम त्वचा फटने लगती है और इसके कारण हम काफी परेशान रहते हैं। सर्दियों में त्वचा को नरम रखने के लिए और इसे फटने से रोकने के लिए हम कुछ कारगर घरेलू उपाय कर सकते हैं और सर्दियों में यह दिक्कत होने से बच सकते हैं।

1.इस मौसम में ज्यादा देर तक नहाने से बचना चाहिए बेशक आप सर्दियों में गरम पानी से नहाते हों लेकिन ज्यादा देर तक नहीं नहाना चाहिए इससे त्वचा रफ होती है।

2.बॉड़ी पर ज्यादा साबुन या फिर शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा साबुन इस्तेमाल करने से भी त्वचा फटने लगती है।

3.ऐसा करने से त्वचा रूखी पड़ती है और फटने लगती है जिस कारण आपको दर्द भी झेलना पड़ता है।

4.सर्दियों में त्वचा फटने पर घर में रखे दूध के ऊपर जमने वाली ताजा मलाई का सोफ्ट हिस्सा आप स्किन पर मल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अपने लाइफ पार्टनर में यह खूबियां चाहती है लड़कियां, जाने इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

5.इसमें ना तो किसी प्रकार का कोई ऑयल एडिड है और ना ही हानिकारक कलर है यह बिल्कुल नेचुरल बॉडी लोशन की तरह काम करता है।

6.ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। नहाने का पानी थोड़ा गुनगुना ही होना चाहिए जो शरीर के लिए अच्छा रहता है।

7.नहाने के बाद शरीर पर सरसों का तेल मलना बहुत अच्छा रहता है इससे त्वचा सफेद और खुश्क नहीं पड़ती है।

8.पपीते के गुदा पीस कर चेहरे पर लगाने से और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोने से चेहरे की त्वचा रूखी नहीं पड़ती है।

9.सर्दियों में चेहरे को ठंड़ी हवा के संपर्क में आने से बचाएं क्योंकि ठंडी हवा जितनी ज्यादा लगेगी उतनी ही ज्यादा त्वचा रूखी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- बस 11 दिन कर लें काली मिर्च का यह उपाय, जिंदगी में होगी अच्छे कामों की शुरूआत