
आज ही बेडरूम में लगाएं इनमें से कोई एक चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
नई दिल्ली। घर के अंदर कुछ ऐसी खास दिशा और कुछ ऐसी खास चीजे होती हैं जिन्हे लगाना शुभ संकेत की तरफ इशारा करता है। आप अपने बेडरूम में किसी सामान की जगह बदलकर और कुछ नया सामान किसी खास जगह पर रखकर घर में धन वृद्धि के रास्ते खोलते सकते हैं। किसी शुभ धातु से बनी चीज को कमरे में रखने से आपकी तिजोरी पैसों से भर सकती है।
1.सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि आपके कमरे के मुख्य गेट पर जूते या चप्पल नहीं होने चाहिए। इन्हे किसी कोने में रखना चाहिए। कमरे के गेट पर जूते चप्पल रखने से शैतानी ताकतें हावी होती हैं।
2.इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपके कमरे में किसी देवी-देवता का चित्र ना हो इसकी बजाए कोई अन्य शुभ का प्रतीक कोई तस्वीर लगा सकते हैं।
3.कमरे में तिजोरी या अलमारी के ऊपर या बाहर धूल मिट्टी नहीं होनी चाहिए रोजाना सफाई करनी चाहिए क्योंकि गंदी जगहों पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
4.लोहे की अलमारी लकड़ी के अलमारी के मुकाबले ज्यादा शुभ मानी जाती है और इससे आपकी घर में रिश्तों में भी प्यार बना रहता है।
5.तिजोरी के अंदर सीधे हाथ के पल्ले पर माता लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें माता लक्ष्मी आशीर्वाद मुद्रा में हों और उनके आगे खूब सारा धन, सोना चांदी रखा हुआ हो।
6.बेडरूम के पास या अंदर किसी तरह का कांटेदार पौधा या फिर ऐसा कोई चित्र नहीं होना चाहिए इससे भी आपके रिश्तों में कडवाहट रहती है।
7.बेडरूम में टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए इससे परिवार की खुशहाली में रूकावट पैदा होती है और शत्रुता बढ़ती है।
8.बेडरूम में एक कोने में मिट्टी की सुराही और धातु से बना कछुआ रखने से आपके धन में लगातार वृद्धि होती और आपको कभी पैसों की कमी नहीं होती।
9.इन उपायों को करने से आपकी लग्जरी लाइफ जीने की तमन्ना पूरी हो सकती और आप सभी तरह के सुख-सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
Published on:
28 Nov 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
