19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतान प्राप्ति में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये 10 टोटके, जल्द भर जाएगी सूनी गोद

राहु के पांचवे घर में विराजमान होने से संतान प्राप्ति में आती हैं परेशानियां

2 min read
Google source verification
santan prapti ke totke

संतान प्राप्ति में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये 10 टोटके, जल्द भर जाएगी सूनी गोद

नई दिल्ली। एक नारी तब ही पूरी मानी जाती है जब वो मां बनती है, लेकिन कई बार कुछ शारीरिक कमी एवं अन्य कारणों से उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और इस परेशानी से निजात चाहती हैं तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ कारगर उपाए हैं। जिन्हें अपनाकर आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है।

1.जो लोग संतान प्राप्ति की कामना करते हैं अगर वो किसी दुधमुंहे बालक के टूटे हुए दांत को अपने पास रख लें और इसे सफेद रंग के कपड़े में बांधकर अपनी बाईं ओर की भुजा में बांध लें तो आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।

2.बाल गोपाल के ध्यान से भी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है। इसलिए कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा करें। साथ ही उन्हें माखन एवं मिश्री का नियमित भोग लगाएं इससे आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

3.कई स्त्रियों की कुंडली में कुछ दोष होते हैं जिसके चलते वो मां नहीं बन पाती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के नीचे चांदी का एक पत्र रख दें। इससे दोष दूर हो जाएगा।

4.यदि काफी इलाज के बाद भी बात नहीं बन रही है तो 40 दिनों तक पांच मूली को लेकर रात में पत्नी के सिरहाने रखे दें। अब इन्हीं मूलियों को अगले दिन सुबह किसी शिव मंदिर में रख दें। ये प्रक्रिया तीन से चार बार करने से बात बन जाएगी।

5.निसंतान दंपत्तियों की सूनी गोद भरने में पीली कौड़ी भी बहुत उपयोगी साबित होती हैं। इसके लिए गुरुवार के दिन पांच कौड़ी लेकर इसे अभिमंत्रित कर लें। अब इसे महिला की कमर पर पीले धागे के साथ बांध दें। ऐसा करने से जल्द ही गोद भर जाएगी।

6.संतान की प्राप्ति के लिए गुरुवार के दिन गेंहू के आटे की गोलियां बनाकर उसमे चने की दाल एवं थोड़ी हल्दी भरकर गाय को खिलाने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं। इससे सूनी कोख जल्द ही भर जाती है।

7.संतान सुख की प्राप्ति के लिए श्रावण नक्षत्र में काल अरंड की जड़ का उपाय भी प्रभावशाली साबित होता है। इस नक्षत्र में स्त्री को ये जड़ अपनी कमर व बाजू पर बांधन चाहिए। ऐसा करने पर भगवान शिव की आप पर कृपा होगी और आपकी सूनी गोद जल्द भर जाएगी।

8.सूनी गोद भरने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी की बाल स्वरूप मूर्ति लाएं। अब उनकी रोज पूजा करें एवं लड्डू का भोग लगाएं। अब इस लड्डू का प्रसाद थोडा खुद खाएं एवं शेष प्रसाद पक्षियों को खिला दें। ऐसा नियमितरूप से करते रहने पर जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।

9.बरगद के पत्ते पर कुमकुम द्वारा स्वास्तिक बनाने एवं उस पर चावल और एक सुपारी रखकर इसे किसी मंदिर में चढ़ाने से भी मनोकामना पूरी होती है। ये उपाय सोमवार व शुक्रवार को करना अच्छा होगा। इससे जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी।

10.यदि स्त्री का बार-बार गर्भपात हो जाता है व गर्भधारण करने में परेशानी आती है तो महिला की कमर में मदार की जड़ बांधनी चाहिए। ये प्रक्रिया शुक्रवार को करना होगा।