22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली हल्दी के इस अचूक टोटके से तंगी हो जाएगी दूर, बुरी बला से भी होगी रक्षा

धन—धान्य की वृद्धि में भी कारगर है इसका उपाय, गले में धारण करने से नकारात्मक शक्तियों से होता है बचाव

4 min read
Google source verification
kali haldi

घर के किचन में हम पीली हल्दी का प्रयोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है काली हल्दी भी बहुत उपयोगी है। हालांकि इस प्रयोग खाने में नहीं बल्कि तंत्र विद्या में किया जाता है। इसके टोटकों से रुपए—पैसे की दिक्कतों को चुटकियों में दूर किया जा सकता है। इसके और भी कई फायदें हैं। तो किस तरह करें इसका प्रयोग और क्या हैं इसके लाभ आइए जानते हैं।

kali haldi

काली हल्दी सामान्यतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पीली हल्दी की ही एक प्रजाति है। ये बाहर से भूरे एवं अंदर से हल्के नीले रंग की होती है। इसके रंग की वजह से इसे कृष्ण हरिद्रा भी कहते हैं। इसका प्रयोग वशीकरण करने एवं अन्य तांत्रिक क्रियाओं में ज्यादा किया जाता है।

kali haldi

धन लाभ, कर्ज से छुटकारा एवं आर्थिक तंगी से उबरने के लिए काली हल्दी का टोटका बहुत असरदार साबित होता है। इसका प्रयोग कभी खाली नहीं जाता है। यदि आपने गुरुपुष्य योग में काली हल्दी को सिंदूर लगाकर और धूप दिखाकर किसी लाल कपड़े में लपेटकर कुछ मुद्राओं समेत एक बक्से में रख दें। इससे धन धान्य की बढ़ोत्तरी होने लगेगी।

kali haldi

यदि आपको व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो आर्थिक तंगी से बचने के लिए आप एक पीले कपड़े में काली हल्दी की एक व दो गांठ, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का और 11 कौडियां डालकर विष्णु भगवान का कोई मंत्र 108 बार पढ़कर उसे अपनी तिजोरी व रुपए रखने के स्थान पर रख दें। इससे समस्या दूर हो जाएगी।

kali haldi

अगर आपको जल्द अमीर बनना है और चाहते हैं कि कभी आपको रुपए—पैसों की कमी न हो तो आप शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की एक डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर को रखकर इसे लक्ष्मी जी के सामने रख दें। इसकी पूजा करें, इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नही होगी।

kali haldi

काली हल्दी नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में भी बहुत कारगर है। यदि आपको लगता है कि आपके घर में किसी चीज का साया है या नकारात्मकता हावी हो रही है तो आप काली हल्दी के 7, 9 या 11 छोटी गांठों को लेकर उसे एक धागे में पिरो लें। अब इसे गूगल या लोबान का धुआं दिखाकर पवित्र कर लें। अब इसे माला की तरह अपने गले या हाथ में बांध लें। ऐसा करने से आप नकरात्मक चीजों से दूर रहेंगे।

kali haldi

अगर घर में अक्सर तनाव की स्थित रहती है तो काली हल्दी को शुद्घ जल से भीगे कपड़े से पोंछकर कटोरी में रख दें। अब लोबान या धूप की धूपीबत्ती दिखाकर इसे कपड़े में लपेट कर रख लें। इससे मानसिक शांति मिलेगी और कलह की स्थिति भी खत्म होगी।

kali haldi

अगर किसी को नजर लग गई हो और अस्वस्थ महसूस कर रहा हो तो काले कपड़े में काली हल्दी की सात गांठे बांधकर उसे प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाकर इसे किसी बहती जलधारा में प्रवाहित कर दें।

kali haldi

यदि आपको बृहस्पति एवं शनि ग्रह की कृपा पानी है व इनकी दशा सुधारनी है तो शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से रोज काली हल्दी का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे और तरक्की होगी।

kali haldi

अगर कोई व्यक्ति काफी अरसे से बीमार है और बहुत इलाज के बावजूद ठीक नहीं हो रहा है तो किसी भी गुरुवार के दिन एक आटे की लोई में थोड़ा गीला चना, पिसी चीनी और थोड़ी—सी पिसी काली हल्दी डालकर भर दें। अब इस लोई को रोगी के सिर से सात बार उतारकर किसी गाय को खिला दें। इससे बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी।