
शनिवार को करें नाव की कील का ये उपाय, कभी नहीं पड़ेगी शनि की कूदृष्टि
नई दिल्ली। कभी न कभी हर व्यक्ति को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है, जिससे मानसिक परेशानी से लेकर कार्यों में फंसाव रहता है। मगर शनि की कूदृष्टि से बचने के लिए आप शनिवार को कुछ खास उपाय अपना सकते हैं। इससे अशुभ फल शुभ परिणाम में बदल जाएगा।
1.अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती व महादशा चल रही है तो इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए नाव की कील का उपाय बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप नाव में लगी लोहे की कील की अंगूठी बनवा लें। अब इसे शनिवार को अनामिका अंगुली में पहनें। इससे शनि का प्रकोप कम हो जाएगा।
2.अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो शनिवार के दिन शुभ मुहूर्त पर शाम के समय अपनी लंबाई के बराबर का लाल रंग का रेशमी सूत नाप लें। अब इसे एक बरगद के पत्ते में लपेटकर बहते नदी में प्रभाहित कर दें। इससे आपका भाग्य खुल जाएगा।
3.शनि के प्रकोप के चलते लोगों को कामकाज में परेशानी होती है, उनके मार्ग में कईं रुकावटें आती रहती हैं, इन सबसे छुटकारा पाना के लिए शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय व काली चिड़िया को भोजन खिलाएं। ऐसा करने से शनि की कृपा होगी।
4.शनि के प्रभाव के चलते कई लोगों की बुद्धि भी भ्रष्ट हो जाती है। जिससे वो सही—गलत का फैसला नहीं ले पाते हैं। ऐसे में दिमाग को स्थिर रखने और दिमाग को तेज करने के लिए शनिवार की रात को भोजपत्र का उपाय करें। इसके तहत एक भोजपत्र में अनार की कलम से लाल चंदन के जरिए 'ॐ ह्वीं' मंत्र लिखें। अब इसे शनिदेव के पास रख दें, इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
5.अगर आप शनि के प्रकोप से परेशान हैं तो सारी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए काले घोड़े के नाल की बनी अंगूठी पहनें। ये प्रक्रिया आप शनिवार को सूर्यास्त के समय करें। अंगूठी मध्यमा अंगुली में पहनें। ऐसा करने से शनि का नकारात्मक प्रभाव शुभ फल में बदल जाएगा।
6.यदि आप शनि दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो शनि देव के अलग—अलग नामों का करीब 108 बार जप करें। आप चाहे तो ओम शनि शनैश्चराय नम: मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से शनि का प्रकोप आपको नहीं झेलना पड़ेगा।
7.जिन लोगों पर शनि की महादशा है उन्हें शनिवार के दिन छाया दान करना चाहिए। इसके तहत एक कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखना चाहिए। इसके बाद उस तेल को किसी जरूरतमंद को दे देना चाहिए। ऐसा करने शनि का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाएगा।
8.अगर आप घर में खुशहाली लाना चाहते हैं और नजरदोष से बचना चाहते हैं तो शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें। वहीं शाम के समय सूर्यास्त के बाद किसी सुनसान जगह पर लगे पीपल के वृक्ष के नीचें दीपक जलाएं। आप चाहे तो शनि मंदिर में भी या जला सकते हैं।
9.अगर घर में आर्थिक तंगी चल रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन जल में काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे पुण्य मिलने के साथ शनि देव भी प्रसन्न होते हैं।
Published on:
29 Sept 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
