
शनिवार को भाग्य के इस देवता को खुश कर हो जाए मालामाल
इंदौर। शनि देव से हर कोई भयभीत होता है लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि शनि शत्रु नहीं मित्र है। शनि कर्मों के अनुसार फल देते है अगर कोई बुरे तरीके से जीवन जीता है तो उसे उसका वैसा ही फल मिलता है लेकिन शनि को भाग्य का देवता भी कहा जाता है। शनिदेव अगर किसी पर कृपा दृष्टि डाल दें तो उसका जीवन सफल होने के साथ व्यक्ति मालामाल हो जाता है। चाहें वो नौकरी पेशा हो बिजनेस मेन। आर्थिक, शारीरिक, मानसिक समेत सभी परेशानी दूर करने में शनि देव देर नहीं करते है। इमानदारी से जीवन जीने वालों से और जो दूसरों की मदद करता है उनसे शनि प्रसन्न होते है। मां-पिता की सेवा करने वाले शनि के प्रिय होते है। लेकिन माता-पिता, गुरू और बड़ों का तिरस्कार करने वाले शनि की कृपा नहीं पाते है। राशि कोई भी हो बस इन उपायो से शनि की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
शनिवार को करें ये काम
1. शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
2. संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल का धूप जलाएं।
3. भिखारियों को काले उड़द का दान करें।
4. जल में काले उड़द का दान करें।
5. जल में काले उड़द को प्रवाहित करें।
6. चीटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें।
7. शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें।
8. शनिवार की रात में रक्त चंदन से उं हवीं को भोजपत्र पर लिख कर नित् य पूजा करने से अपार विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।
9. शनिवार को काले कुत्तें, काली गाय को रोटी और काली चिडिय़ां को दाने डालने से जीवन में रूकावटें दूर होती है।
10. शनि के साथ हनुमान जी की अराधना करने वाला शनि का प्रिय होता है। शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Published on:
15 Sept 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
