
MP News Fake Syrup Factory sealed in indore(photo: patrika)
MP News: ग्राम धरमपुरी सोलसिंदा स्थित रेबिहांस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड नामक आयुर्वेदिक दवा निर्माण इकाई को प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया। आवासीय परिसर में बिना अनुमति, बिना गुणवत्ता जांच व्यवस्था और बिना आवश्यक दस्तावेजों के दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में 30 से ज्यादा तरह के सिरप पाए गए। दवा निर्माण में प्रयुक्त घटकों (कंपोनेंट) से जुड़े रिकॉर्ड भी नहीं मिले।
जांच में सामने आया कि उत्पादों पर अलग-अलग कंपनियों के नाम थे। इनमें मनोमय लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड (जिरकपुर, पंजाब) और रेबिहांस बायोटेक प्रा.लि. (देहरादून) शामिल हैं, जबकि इन कंपनियों से किसी प्रकार का वैध अनुबंध या टाईअप नहीं था। मौके पर मिले केमिस्ट संजय डेविड ने बताया कि उन्होंने बीएससी (मैथ्स) किया है। दवा निर्माण का अनुभव निजी फार्मा कंपनी में काम के दौरान मिला।
गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन एवं आयुष विभाग ने फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान इंदौर के सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर, तहसीलदार पूनम तोमर, राजस्व अमला, पटवारी एवं आयुष विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्पष्ट किया है कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Published on:
19 Dec 2025 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
