नई दिल्ली। आमतौर पर गर्दन का दर्द हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसकी तरफ कोई खास ध्यान नहीं देते और दिक्कत होने पर कुछ पेन किलर ले लेते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि यह दर्द आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है। पिछले कुछ समय में इसके मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और हर उम्र के लोगों में इसके लक्षण प्रभावी तरीके से नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस का दर्द गर्दन के निचले हिस्से और कंधे में होता है जिससे गर्दन घुमाने में परेशानी होती है। यह समस्या मांसपेशियों में कमज़ोरी की वजह से होती है।