9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुबेर के खजाने से कम नहीं ये छिपकली, इसकी कीमत सुनकर चकरा जाएगा सिर

पूरी दुनिया में करीब 1500 प्रजातियां हैं गीको छिपकलियों की, ये 60 सेंटीमीटर तक हो सकते हैं लंबे

3 min read
Google source verification
gecko lizard

अक्सर घरों में हमें छिपकलियां दिख जाती हैं तो हम उसे भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आपको पता चले कि यही छिपकली आपको लखपति बना सकती है तो आप उसे सहेजने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको दुनिया की सबसे अनोखी और मंहगी छिपकली के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

gecko lizard

अक्सर घरों में हमें छिपकलियां दिख जाती हैं तो हम उसे भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आपको पता चले कि यही छिपकली आपको लखपति बना सकती है तो आप उसे सहेजने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको दुनिया की सबसे अनोखी और मंहगी छिपकली के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

gecko lizard

गीको प्रजाति की छिपकलियों की लंबाई काफी ज्यादा होती हैं। ये 20 से 60 सेंटीमीटर तक हो सकते हैं। अब तक का सबसे बड़ा गीको न्यूजीलैंड में पाया गया है। इनका वजन करीब 200 ग्राम तक होता है। गीको छिपकलियों की मांग इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा है। ये करीब 30 से 40 लाख रुपए में बिकते हैं।

gecko lizard

गीको की ज्यादातर प्रजातियां निशाचर होती हैं। इनकी आंखों की पुतलियों में एक खास लेंस रहता है जिससे ये रात में भी अपने शिकार को बहुत आसानी से देख लेते हैं। रिसर्चरों के मुताबिक इनकी आंखे रात में इंसानों से करीब 350 गुणा ज्यादा तेज होती हैं।

gecko lizard

इन छिपलियों की आंखों में आईलिड नहीं होती है। इसकी जगह एक पारदर्शी खाल की परत होती है। ये छिपकलियां अपने लिए रक्षात्मक व्यवहार रखती हैं। यदि इन पर कोई मुसीबत आती है तो ये इससे बचने के लिए तुरंत अपनी पूंछ को छोड़ देती हैं।

gecko lizard

इन छिपकलियों को टॉके के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ये इस तरह की विशेष आवाज निकालती है। गीको ज्यादातर दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे— बिहार, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फिलीपींस तथा नेपाल में पाई जाती हैं।

gecko lizard

गीको छिपकली के इतने ज्यादा मंहगे बिकने का कारण इनके शरीर में मौजूद पोषक तत्वों का होना हैं। इनके शरीर के कुछ हिस्सों का प्रयोग एड्स, कैंसर और मधुमेह जैसे रोगों की दवाईयां बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इससे मर्दानगी बढाने वाली दवाइयां भी बनाई जाती हैं।

gecko lizard

इन छिपकलियों की एक और खासियत यह है कि ये किसी भी सतह पर रह सकती हैं। इनके ग्लैंड से एक खास तरह का रसायन निकलता है जो उन्हें सतह पर टिके रहने में मदद करता है। गीको कई रंग और पैटर्न के होते हैं।

gecko lizard

ये छिपकलियां सांप की तरह अपनी स्किन को छोड़ते हैं। ऐसा ये नियमित अंतराल पर करते रहते हैं। खासतौर पर इनकी एक प्रजाति, जिसे लेपर्ड गीको कहते हैं। ये 2 से 4 सप्ताह में अपनी स्किन को छोड़ता है।

gecko lizard

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेपटाइल प्रजाति के गीको जिसे टोकयो गीको भी कहते हैं। इसकी डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा है। तभी ये प्रजातियां खतरे में पड़ गई हैं। इनकी तस्करी की जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।