23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के मेन गेट पर टांग दें Crystal Balls, नकारात्मक ऊर्जा हमेशा रहेगी दूर

क्रिस्टल बॉल्स को फेंगशुई के अनुसार उपयोगी बताया गया है। इन्हे घर के दरवाज़े पर टांगने से लाभ मिलता है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Mar 07, 2019

नई दिल्ली। फेंगशुई के हिसाब से कई चीज़ें ऐसी हैं जिन्हे घर में लगाने से या रखने से आपको बहुत से फायदे मिलते हैं। इन चीज़ों को लगाने से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है साथ ही बहुत जल्दी प्रत्येक कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है। फेंगशुई के अनुसार जिन चीज़ों को घर में टांगने से आपको नेगेटिव एनर्जी दूर करने में मदद मिलती है उनमें से एक को Crystal Balls के नाम से जाना जाता है।

1.Crystal Balls को घर में लगाने को लेकर कहा जाता है कि इससे आपको कभी भी रूपए-पैसों की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

2.इन क्रिस्टल बॉल्स को आप अपने घर के मुख्य गेट के अलावा घर के अंदर भी हर कमरे के बाहर लगा सकते हैं।

3.Crystal Balls को घर के लिविंग रूप में बाहर लगाने से परिवार में भी एक दूसरे के प्रति प्यार और मेलजोल बढ़ता है।

4.बेडरूम के गेट पर Crystal Balls लगाने से पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार होता है और आपस के लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसी जगहों पर घर होना माना जाता है अशुभ, झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबत

5.अगर घर के मुख्य दरवाज़े पर Crystal Balls लगाएंगे तो आपका घर बुरी नज़रों से बचेगा जोकि नकारात्मक ऊर्जा का मुख्य कारण होती हैं।

6.वास्तु में इन क्रिस्टल बॉल्स को नेगेटिव ऊर्जा खत्म करने के सबसे असरदार औज़ार माना जाता है इसलिए इसे लगाने से फायदा मिलता है।

7.फेंगशुई वास्तु कहता है कि क्रिस्टल बॉल्स को घर की पूर्व दिशा में लगाने से लाभ मिलता है क्योंकि इसी दिशा में लगाने से सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।

8.बच्चों के कमरे में क्रिस्टल बॉल्स लगाना अच्छा माना जाता है इससे बच्चों का मन पढ़ाई के प्रति फोकस रहता है।

9.आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस जगह अलमारी या तिजोरी रखते हैं वहां पर क्रिस्टल बॉल्स टांगने से फायदा मिलता है।