29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday spl: ‘फूल और कांटे’ नहीं इस फिल्म से अजय देवगन ने की थी फिल्मों में एंट्री, जानें ऐसी ही दस बातें

अजय ने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल प्ले किया था।

3 min read
Google source verification
ajay

चलती हुई 2 बाइक्स की एक साथ सवारी करते अजय देवगन का वो आइकॉनिक सीन आज तक कोई नहीं भूला, लेकिन आपको बता दें कि अजय देवगन फूल और कांटे फिल्म से पहले ही बॉलीवुड में दस्तक दे चुके थे।जी हां, 'प्यारी बहना' फिल्म में अजय देवगन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में अजय ने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल प्ले किया था।

ajay

अजय देवगन बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार हैं, जिन्होने अपने लिए 6 सीटर प्राइवेट जेट खरीदा था।

ajay

अजय देवगन घर से निकलने से पहले अपने मां-बाप के पैर छूना कभी नहीं भूलते।

ajay

अजय के फैंस को जानकर आश्चर्य होगा कि रील लाइफ में इंटेस लुक्स और एक्शन के लिए मशहूर अजय रियल लाइफ प्रैंकस्टर हैं।'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए और उन्होंने सोना से हलवा खाने के लिए कहा, सोना ने अजय के बार-बार कहने पर हलवा खाया तो उनकी आंखों से निकल आए, क्योंकि वो हलवा वहीं बल्कि मिर्ची का पेस्ट था।

ajay

अजय देवगन पहले काजोल को पसंद नहीं करते थे।अजय का कहना है कि जब वे पहली बार काजोल से मिले तो वो उनको बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।एक तरफ जहां अजय शांत स्वभाव के थे तो वहीं काजोल अपने बातूनी नेचर के लिए फेमस थीं।

ajay

अजय देवगन और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं लेकिन आपको बता दें कि अजय भी रोहित की तरह फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और वो एक्टर बन गए।अजय एक एक्टर के तौर पर हमेशा फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और उनके फैंस बस यही चाहते हैं कि वो इसी तरह उन्हें एंटरटेन करते रहें।

ajay

करन-अर्जुन फिल्म में सलमान खान के रोल के लिए राकेश रोशन की पहली पसंद अजय थेो लेकिन अजय के इंकार के बाद फिल्म सलमान को ऑफर हुई। इसी तरह डर और बाजीराव मस्तानी भी पहले अजय को ऑफर हुई थी।

ajay

अजय को फिल्मी पार्टी, अवार्ड शोज में जाना पसंद नहीं शूटिंग खत्म करके वो अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

ajay

अजय देवगन ने ऐश्वर्या के साथ हम दिल दे चुके सनम में काम किया और ये उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। आपको मालूम हो कि अजय ही वो इंसान थे जिन्हें अभिषेक ने सबसे पहले ऐश से शादी करने की बात बताई थी।

ajay

अजय देवगन भले ही एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं लेकिन अजय की मानें तो उन्हें खुद कॉमेडी करना पसंद है।इसीलिए वो गोलमाल सीरीज का हिस्सा बनें।