24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Hariyali Teej 2020 Wishes: हरियाली तीज पर अपनी प्रियजनों को भेजें ये 10 प्यार भरे मैसेज

Happy Hariyali Teej 2020 Wishes, Quotes, Messages, Status: हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, समूह में झूला झूलती हैं, तीज के गीत गाती हैं। तो इस दिन के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हरियाली तीज (Happy Hariyali Teej 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status) के प्यार भरे मैसेज। जिसे आप अपने प्रियजनों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jul 22, 2020

Happy Hariyali Teej 2020 Wishes, Quotes, Messages, Status

Happy Hariyali Teej 2020 Wishes, Quotes, Messages, Status

Happy Hariyali Teej 2020 Wishes, Quotes, Messages, Status: हर साल सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej ) मनाई जाती है। इसे लोग श्रावणी तीज के नाम से भी जानते हैं। इस साल ये तिथि 23 जुलाई का पड़ रहा है। जानकारों के मुताबिक इस बार की हरियाली तीज (Hariyali Teej ) पर कई शुभ योग बन रहे है।

मासूम के अपहरण का प्लान हुआ फेल, मां की बहादुरी देख उल्‍टे पांव भागे बदमाश, देखें VIDEO

जिसके चलते इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। वैसे को ये त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन उत्तर भारत में इसकी रौनक अलग ही होती है। माना जाता है इस दिन भगवान शिव (Shiv) और माता पार्वती के पुनर्मिलन हुआ था। हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, समूह में झूला झूलती हैं, तीज के गीत गाती हैं। तो इस दिन के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हरियाली तीज (Happy Hariyali Teej 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status) के प्यार भरे मैसेज। जिसे आप अपने प्रियजनों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1- बारिश की हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग यारों के झूले आओ, आज तीज का त्योहार है

2- मेरा मन झूम-झूम कर नाचे, गाए तीज के हरियाले गीत, आज पिया संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरियाली तीज

3- हरियाली तीज का त्योहार है, घेवर की बहार है, पेड़ों पर पड़ें हैं झूले, दिलों में सब के प्यार है।

4- मेरा मन झूम-झूम नाचे गाए तीज के हरियाले गीत, आज पिया संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरियाली तीज हरियाली तीज की शुभकामनाएं,

5- बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी हरतालिका तीज की बधाई

6- तीज है उमंगो का त्यौहार, फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक, प्यारा ये तीज का त्यौहार

7- व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

8- चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

9- तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदी, हर जनम में मिलन हो हमारा पिया

10- आया है तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार, मेंहदी हाथों में रचा कर, कर लो सोलह श्रृंगार।