scriptसृष्टि की रचना का उत्सव है भारतीय हिंदू नववर्ष | Hindu new year is celebration of creation of nature | Patrika News
दस का दम

सृष्टि की रचना का उत्सव है भारतीय हिंदू नववर्ष

मारवाडिय़ों का नया साल दीवापली के दिन आरंभ होता है जबकि गुजरातियों का नया साल दीपावली के अगले दिन आरंभ होता है।

Mar 17, 2018 / 10:26 pm

जमील खान

Hindu New Year

भारतीय पंचांग में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नए साल का आरंभ माना जाता है, जिसे हिंदू नववर्षोत्सव भी कहा जाता है। यह गणना विक्रम संवत के अनुसार है, जो ईसा पूर्व 57 में आरंभ हुआ था। विक्रम संवत 2075 रविवार को आरंभ हो रहा है। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी और कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था। इसलिए यह सृष्टि की रचना का उत्सव है।

Home / Dus Ka Dum / सृष्टि की रचना का उत्सव है भारतीय हिंदू नववर्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो