18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडली में है ये खास योग तो व्यक्ति को धन लाभ समेत होंगे ये 10 फायदे

कुंडली ( kundali ) में हंस योग ( Hans Yog )के होने पर जातक को जीवन में खूब शोहरत हासिल होती है ज्योतिष शास्त्र ( Astrology) में हंस योग गुरू ग्रह से संबंधित माना जाता है, इससे जातक बुद्धिमान होता है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Jun 20, 2019

hans yog in kundali

कुंडली में है ये खास योग तो व्यक्ति को धन लाभ समेत होंगे ये 10 फायदे

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की किस्मत उसके हाथों की लकीरों के साथ शुभ ग्रहों से बनने वाले खास योग पर भी आधारित होती है। इससे व्यक्ति रंक से राजा तक बन सकता है। आज हम आपको ऐसे ही एक खास योग के बारे में बताएंगे, जिसके होने से व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं होती है। इसका नाम हंस योग है।

1.ज्योतिष शास्त्री ( Astrologer )रवि दुबे के अनुसार हंस योग गुरु यानि बृहस्पति से संबंधित होता है। इसलिए जिन लोगों की कुंडली में ये योग बनता है वे जन्म से ही बुद्धिमान और किस्मत के धनी होते हैं।

संकष्ठी चतुर्थी : सफलता पाने के लिए इन 10 तरीकों से करें गणेश जी की पूजा

2.अगर किसी की कुंडली में गुरू ग्रह लग्न या चन्द्रमा से 1, 4, 7 व 10वें घर में कर्क, धनु अथवा मीन राशि में स्थित हों तो ऐसी कुंडली में हंस योग बनता है। इससे व्यक्ति को जीवन में सभी सुख-सुविधाओं का लाभ मिलता है।

3.गुरु के किसी कुंडली में चौथे, सातवें या दसवें घर में होने की स्थिति पर भी हंस योग बनता है। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार लगभग हर 12वीं कुंडली में इस योग का निर्माण होता है।

4.हंस योग वाले जातक देखने में सुंदर और तेजवान होते हैं। इनके पास हमेशा धन बना रहता है। बृहस्पति भगवान की कृपा से इन्हें कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

5.हंस योग होने पर व्यक्ति का माथा चौड़ा और लंबी नाक होती है। इनकी छाती भी चौड़ी और अच्छी होती है। साथ ही आंखें बड़ी और त्वचा चमकदार दिखाई देती है।

6.जिन लोगों की कुंडली में हंस योग पाया जाता है उनकी आवाज में भी गुरू ग्रह का असर देखने को मिलता है। उनकी वाणी मधुर होती है। साथ ही ऐसे लोग बेहद सकारात्मक सोचते हैं।

7.हंस योग होने पर जातक की रुचि आध्यात्मक में भी होती है। इसलिए ऐसे लोग किसी धार्मिक संस्था में उच्च पद पर आसीन होते हैं।

ये 10 उपाय हैं बेहद चमत्कारी, अपनाते ही दूर होगा शनि दोष

8.गुरू ग्रह के प्रभाव के चलते जातक बुद्धिमान होता है। इसलिए वह ज्योतिष, पंडित या दार्शनिक भी हो सकते हैं। ऐसे लोग एजुकेशन के क्षेत्र में भी बहुत नाम कमाते हैं।

9.हंस योग वाले जातक सुख तथा ऐश्वर्य से भरपूर जीवन जीते हैं। उनके बेहतर व्यवहार के चलते ऐसे लोग समाज में भी प्रतिष्ठा हासिल करते हैं।

10.हंस योग होने पर जातक की पर्सनाल्टी बहुत प्रभावशाली होती है। ऐसे लोग भीड़ में भी अपनी जगह बना लेते हैं। इसलिए ऐसे लोग जीवन में बहुत पैसा और शोहरत कमाते हैं।