
elaychi
नई दिल्ली। अगर आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं और अमीर बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए इलायची के टोटके कारगर साबित हो सकते हैं। ये धन संबंधित समस्याओं को दूर करने के साथ नकारात्मक शक्तियों से भी छुटकारा दिलाता है।
1.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें गुरुवार के दिन पीले कपड़े में पांच इलायची बांधकर इसे मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। अब रोजाना इसे धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से धन की वृद्धि होगी।
2.मनचाही नौकरी और जीवन में तरक्की पाने के लिए रोज रात को सोते समय अपने तकिये के नीचे एक इलायची रखकर सो जाएं। अब अगली सुबह दक्षिणा के साथ इलायची को किसी गरीब को दान कर दें। इससे आपको कामयाबी मिलेगी।
3.जो लोग परीक्षा में सफलता पाना चाहते उन्हें रात को सोते समय इलायची वाला दूध पीना चाहिए। इससे स्मरण शक्ति बढ़ेगी। इस दौरान मां सरस्वती का कोई मंत्र पढ़ने से देवी की आप पर कृपा होगी।
4.अगर आपके पति से अनबन रहती है तो इस समस्या से बचने के लिए रविवार के दिन अपने कपड़े में एक इलायची बांधकर रखें। अब सोमवार की सुबह इस इलायची को चाय में डालकर पति को पिला दें। ऐसा करने से संबंध मधुर बनेंगे।
5.जो लोग सुंदर पत्नी पाना चाहते हैं वे गुरुवार के दिन पांच इलायची को एक पीले कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। अब इसे किसी गरीब को दान कर दें। साथ ही दक्षिणा भी दें। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।
6.अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं। तो घर से निकलते वक्त एक इलायची खा लें। ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा।
7.जो लोग इंटरव्यू या किसी दूसरे मकसद में सफलता चाहते हैं उन्हें रात को सोने से पहले इलायची खाना चाहिए। इस दौरान उन्हें श्रीं श्रीं मंत्र का भी जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कामयाबी मिलेगी।
8.अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में पांच छोटी इलायची अर्पित करें। अब पूजन के बाद इसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें। इससे पैसों की किल्लत दूर होगी।
9.किसी को वश में करने के लिए उसे अभिमंत्रित इलायची खिला दें। ऐसा करने से आपका दुश्मन भी आपका मित्र बन जाएगा।
10.शत्रुुओं के नाश के लिए तीन इलायची को मंदिर में रख दें। उस वक्त अपने दुश्मन का नाम लें। ऐसा करने से आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे।
Published on:
02 Apr 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
