
चैत्र नवरात्रि 2019 - अष्टमी और नवमी पर इस प्रकार करें कन्या पूजन, मां दुर्गा जल्द होंगी प्रसन्न
नई दिल्ली। नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन करने का खास महत्व होता है। इस दिन कन्याओं को घर में बुलाकर मांदुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी आवभगत की जाती है। कहा जाता है कि जिस घर में आदर और सत्कार के साथ कन्या पूजन किया जाता है कि वहां सदैव मां दुर्गा की कृपा बरसती है और वह घर हमेशा सुख और समृद्धि से भरा रहता है।
1.नवरात्रि के दौरान नौ कन्याओं के पूजन का बहुत महत्व माना जाता है इन नौ कन्याओं का मां दुर्गा के नौ स्वरूप का प्रतिबिंब मानकर पूजा की जाती है।
2.इस दिन कन्याओं को सामर्थ्य के हिसाब से दक्षिणा देना और भोजन कराना विशेष रूप से फायदा दिलाता है और मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।
3.शास्त्रों में बताया गया है कि दुर्गाष्टमी के दिन कन्या पूजन करना ज्यादा महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है कि इसलिए इस दिन भाव के साथ कन्या पूजन ज़रूर करें।
4.पूजन से पूर्व कन्याओं को घर में आमंत्रित करना चाहिए और पूरे परिवार के साथ मिलकर उनका स्वागत करना चाहिए एवं मां दुर्गा के जयकारे लगाने चाहिए।
5.घर की स्वच्छता का ध्यान रखना इस दिन बहुत जरूरी होता है क्योंकि अशुद्ध घर में कन्या पूजन करने का कोई महत्व नहीं रहता।
6.कन्या पूजन के लिए 10 वर्ष तक की नौ कन्याओं को और एक बालक को बैठाना चाहिए और बालक को हनुमान जी का रूप मानकर पूजा करनी चाहिए।
7.कुछ लोगों के घरों में नवमी तिथि के दिन भी कन्या पूजन किया जाता है लेकिन अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना अधिक श्रेष्ठ रहता है।
8.कहा जाता है कि जिन घरों में नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी तिथि को कन्या पूजन किया जाता है उस घर में सभी दोषों का नाश होता है।
9.कन्याओं को भोजन कराने के परिणाम स्वरूप आपके घर में धन-धान्य एवं भोजन के भंडार भरे रहते हैं और आपको जीवन में सफलता मिलती है।
10.कन्याओं के रूप में देवी का पूजन करने से जीवन के सारे क्लेश कटते हैं और उस व्यक्ति को जीवन में परम सुख प्राप्त होता है।
Published on:
13 Apr 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
