scriptनए घर में कर रहे हैं प्रवेश तो इन 10 बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का होगा वास | keep these 10 things in your mind while enter in a new house | Patrika News

नए घर में कर रहे हैं प्रवेश तो इन 10 बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का होगा वास

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2019 03:07:30 pm

Submitted by:

Soma Roy

घर में पहली बार प्रवेश करते समय पुरुष अपना दायां और महिलाएं अपना बायां पैर पहले आगे बढ़ाएं
रसोई में गुड़ और धनिया रखें। साथ ही पहली बार चूल्हे पर दूध खौलाएं

grah pravesh

नए घर में कर रहे हैं प्रवेश तो इन 10 बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का होगा वास

नई दिल्ली। नवरात्रि के मौके पर कई लोग नए घर में प्रवेश करते हैं। शास्त्रों के मुताबिक ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है। ये नौ दिन बहुत शुभ फल देने वाले होते हैं। अगर इस बीच कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति को दोगुना लाभ हो सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि 2019 : मां कालरात्रि की पूजा करते समय पढ़ लें ये मंत्र, दूर होंगी सारी मुसीबतें

1.गृह प्रवेश कभी भी रविवार, शनिवार और मंगलवार को न करें। क्योंकि इन दिनों में उग्र ग्रहों का प्रभाव ज्यादा होता है। ऐसे में नए घर में जाने से नकारात्मकता आती है।
2.अगर आप नवरात्रि में नए घर में जा रहे हैं तो मंगल कलश रखकर ही अंदर प्रवेश करें। इसके लिए पीतल या मिट्टी के एक कलश में जल भरकर द्वार पर रख दें। अब इस पर आम के पांच पत्ते लगाकर रख दें। कलश पर सिंदूर से स्वास्तिक का निशान भी बनाएं। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी।
3.गृह प्रवेश करते समय घर के मुखिया को पांच मांगलिक वस्तुएं जैसे- नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल और लेकर अंदर आना चाहिए।

4.नए घर में प्रवेश करने पर सबसे पहले भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख और श्रीयंत्र की स्थापना करें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा। इससे धन की वृद्धि होगी।
5.घर में पहली बार अंदर घुसते समय पुरुष अपना दाहिना और स्त्री अपना बायां पैर आगे बढ़ाएं। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाएंगे।

शुक्रवार को घर से निकलते समय खा लें एक चम्मच दही, अच्छा जाएगा पूरा दिन
6.घर में खुशहाली लाने के लिए घर के ईशान कोण में एक जल से भरा कलश रखें। इस दौरान गणेश जी के किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करें। अब पूजा स्थान में कलश की स्थापना करें।
7.पूजा घर के अलावा रसोई का भी शुद्धिकरण करना चाहिए। इसके लिए पूरे किचन में धूप-दीप दिखाएं। अब कुमकुम, हल्दी और चावल से चूल्हे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।

8.नए घर में प्रवेश करने पर चूल्हे में सबसे पहले दूध उबालें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आएगी।
9.रसोई में पहले दिन गुड़ व हरी सब्जियां रखना शुभ माना जाता है। इससे बुध ग्रह का प्रभाव बढ़ता हैं

10.गृह प्रवेश के दिन किसी जरूरतमंद या ब्राम्हण को भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होगी। इससे घर में भी बरकत होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो