3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल के पत्तों से ये उपाय करते ही हनुमान जी हो जाएंगे खुश, करेंगे आपकी मनचाही इच्छा पूरी

Lord Hanuman: मंगलवार और शनिवार होता है हनुमान जी का दिन पीपल के पत्तों में छिपा है हनुमान जी को खुश करने का उपाय इन उपायों को करते ही बदल जाएगी आपकी जिंदगी

2 min read
Google source verification
lord hanuman

पीपल के पत्तों से ये उपाय करते ही हनुमान जी हो जाएंगे खुश, करेंगे आपकी मनचाही इच्छा पूरी

नई दिल्ली: कोई भगवान शिव ( Lord Shiva ) को मानता है तो कोई माता शेरावाली को और कोई भगवान हनुमान जी को। लेकिन मंगलवार के दिन लगभग सभी लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं। ऐसे में आज हम आपको मंगलवार के दिन ये बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भगवान हनुमान को खुश कर सकते हैं। साथ ही उनकी पूजा करके आप क्या फल पा सकते हैं।

भगवान हनुमान ( lord hanuman ) का दिन मंगलवार और शनिवार का दिन माना जाता है, जिसके चलते इस दिन की अलग मान्यता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आपके सारे कष्ट हर जाते हैं।

इस दिन आपको पीपल ( Sacred fig ) की पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हनुमान जी बहुत जल्दी वरदान देते हैं। साथ ही पीपल के पत्तों से कुछ उपाय करके भी आप मनचाहा फल पा सकते हैं।

ध्यान रहे कि आप जब भी हनुमान जी की पूजा करने जा रहे हैं या पूजा करने बैठे हैं तो आपका मन पूरी तरह से शुद्ध होना चाहिए। आपके मन में किसी भी तरह का गलत विचार प्रकट नहीं होना चाहिए।

जो व्यक्ति पूरे शुद्ध मन से हनुमान जी की पूजा करता है, उस व्यक्ति की मनोकामनाएं हनुमान जी जल्दी पूरी करते हैं।

जो लोग पैसों या फिर रोगों से परेशान हैं। ऐसे लोग पीपल के पत्तों से उपाय करके अपनी इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

मंगलवार ( Tuesday ) के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी भी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़कर अपने घर ले आए।

लेकिन पत्ते तोड़ते समय इन बातों का खासतौर पर ध्यान रहे कि पत्ते खंडित न हो क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आपके काम बनने में अड़चन आ सकती है।

पीपल के पत्तों को साफ पानी या फिर अगर गंगाजल है तो उससे धो लें। इसके बाद उन पर चंदन, कुमकुम और अष्टगंध मिलाकर भगवान श्रीराम ( Lord Ram ) का नाम लिखें।

इन पत्तों की एक माला तैयार करें। साथ ही माला तैयार करते समयर हनुमान चालीसा का पाठ करते जाएं।

इसके बाद इन पत्तों को पास के ही या फिर किसी भी हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा पर इस माला को अर्पित करें। इससे आपके काम बन जाएंगे।