
सोमवार के दिन सफेद तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं जल, साथ ही करें ये 10 काम
नई दिल्ली। भाग्य को मजबूत बनाने और सुख-शांति के लिए सोमवार का व्रत रखना या शिव जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो ये कुछ खास उपाय करें।
1.पंडित हरिशंकर व्यास के अनुसार भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन उन्हें जल में सफेद तिल डालकर अर्पण करें। साथ ही 11 बेलपत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।
2.जो लोग खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं उन्हें प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में सुबह दर्शन करने चाहिए। साथ ही मंदिर में सफेद रंग के अन्न का दान करना चाहिए।
3.जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर है उन्हें दूध और चावल का दान करना चाहिए। इससे आपका मन स्थिर रहेगा।
4.अगर आप किसी खास काम की शुरुआत सोमवार को कर रहें हैं तो शिव जी को बर्फी का भोग लगाएं। अब इसे घर से बाहर निकलते समय खा लें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।
5.धन प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन 11, 21 या अपने सामथ्र्य अनुसार ब्राम्हण को भोजन कराएं। साथ ही शाम के समय शिवलिंग के पास देसी घी का दीपक जलाएं। इससे धन की वृद्धि होगी।
6.जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प दोष है उन्हें सोमवार के दिन नदी में चांदी के बने नाग-नागिन के जोड़े को प्रवाहित करना चाहिए। इससे दोष का प्रभाव कम हो जाएगा।
7.अगर आपके काम बनते हुए अचानक बिगड़ जाते हैं तो सोमवार के दिन व्रत रखें। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे लाभ होगा।
8.अगर परिवार में शांति चाहिए तो प्रत्येक सोमवार को मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे आप खुश रहेंगे।
9.मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन अपनी सबसे छोटी अंगुली में मोती रत्न धारण करें। इसे पहनने से पहले कच्चे दूध और गंगाजल में डूबोकर शुद्ध कर लें।
10.नौकरी और बिजनेस में सफलता पाने के लिए सोमवार के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं। इस दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें।
Published on:
13 May 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
