17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर से तीन बार घुमाकर कौए को खिला दें ये एक चीज, दूर हो जाएगा शनि दोष

शनिवार एवं मंगलवार को किए गए इन खास उपायों से शनि दोष दूर हो जाएगा

3 min read
Google source verification
shani dosh nivaran upay

सिर से तीन बार घुमाकर कौए को खिला दें काली उड़द की दाल, दूर हो जाएगा शनि दोष

नई दिल्ली। सभी के जीवन कोई न कोई परेशानी रहती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए काली उड़द की दाल का टोटका बहुत कारगर साबित होता है। ये न सिर्फ मुसीबतों को दूर करता है, बल्कि ये आपको तरक्की भी दिलाता है। तो क्या है इसके असरदार उपाय और कैसे करें इस्तेमाल आइए जानते हैं।

1.जो लोग शनि दोष से पीड़ित हैं उन्हें काली उड़द की दाल के चार दाने अपने सिर से तीन बार उल्टा घुमाकर उतारना होगा। इसके बाद उन्हीं दाल के दानों को किसी कौए को खिलाना होगा। ये प्रक्रिया आपको प्रत्येक शनिवार को करना होगा। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है।

2.अगर आप तरक्की चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बना लें। अब शाम को सूर्यास्त के समय इन बड़ों पर दही और सिंदूर का टीका लगाएं। अब इन्हें पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और घर आ जाएं। ये प्रक्रिया करने के बाद आप पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी।

3.अगर आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा तो रविवार को एक मुठठी काली उड़द लेकर ‘श्री'मन्त्र का जाप करें। अब इन अभिमंत्रित दाल को व्यवसाय स्थल पर 7 बार उतार कर बिखेर दें। अगले दिन मोरपंख की झाड़ू से दाल के इन दानों को इक्कट्ठा करके किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करीब 7 रविवार करने से परेशानी दूर हो जाएगी और व्यापार में वृद्धि होगी।

4.यदि आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि इसमें आपको खूब सफलता मिले तो आप
शनिवार को दुकान व फैक्ट्री में थोड़े साबुत काली उड़द डाल दें। साथ ही लोहे की कोई वस्तु रख दें। ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलेगा।

5.अगर आपका बच्चा आपकी बात न मानें, बुरा बर्ताव करें और गलत आदतों के चक्कर में फंस गया हो तो उड़द की दाल के कच्चे पापड़ पर साबुत काली उड़द, गुड़, सरसों के तेल का दीपक, दो लोहे की कीलें रख लें। अब लोटे में थोड़े काले तिल डालकर, सिंदूर व लाल गुलाल डालकर शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इस दौरान 7 बार परिक्रमा करें। ये प्रक्रिया लगातार 8 शनिवार करने से बच्चे का व्यवहार ठीक हो जाएगा।

6.काली उड़द का उपाय विवाह में आ रही रुकावटों को भी दूर करता है। इसके लिए 250 ग्राम काले तिल, काले उड़द, तिल का तेल, सवा मीटर काला कपड़ा और एक नारियल शनिवार को शनिदेव के सामने रखकर पूजा करें। ऐसा 8 शनिवार करने से जल्द शादी हो जाती है।

7.अगर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए साबुत काले उड़द में मेंहदीं मिलाकर वर-वधु का घर व कमरे की ओर फेंक दें। ऐसा करने से कलेश समाप्त हो जाता है।

8.यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो इसे सुधारने के लिए काले उड़द का उपाय बहुत कारगर है। इसके लिए शनिवार को सांयकाल 2 उड़द के दाने लेकर उस पर दही व सिंदूर छिड़के अब उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा लगातार 21 दिनों तक करने से रुपए-पैसों की दिक्कत दूर हो जाएगी।

9.अगर आपके घर में पैसों की दिक्कत रहती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार की रात को बेड के नीचे एक पात्र में सरसों का तेल भरकर रख दें। अगले दिन सुबह इसी तेल से मंगोडे बनाकर कौओं एवं कुत्ते को खिला दें। इससे दरिद्रता दूर हो जाएगी।

10.जीवन में आ रही परेशानियों से बचने के लिए प्रत्येक मंगलवार को उड़द की दाल और काले तिल को मिलाकर बनाए गए आटे से दीया बनाएं। अब लगातार 11 मंगलवार तक ऐसे दीये जलाएं। इससे आपकी समस्या हल हो जाएगी।