17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के कोनों में नींबू घुमाकर करें ये काम, दूर हो जाएगी सारी मुसीबतें

नींबू पर काली स्याही से लिखें शत्रु का नाम, होगा बचाव वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में नमक के साथ नींबू रखें

2 min read
Google source verification
nimbu ke totke

घर के कोनों में नींबू घुमाकर करें ये काम, दूर हो जाएगी सारी मुसीबतें

नई दिल्ली। नींबू का टोटका ज्योतिष शास्त्र में सबसे खास माना गया है। क्योंकि ये बेहद प्रभावशाली साबित होता है। ये असफलता को दूर करने समेत वास्तु दोष आदि से छुटकारा दिलाता है। अगर इसे घर के कोनों में रखा जाए तो मुसीबतों से भी बचाव होगा।

चैत्र नवरात्रि 2019 : घर लाएं इन 10 में से कोई भी एक चीज, नहीं रहेगी धन की कमी

1.ज्योतिष शास्त्री दीनानाथ शुक्ला के अनुसार जिन लोगों पर हमेशा विपत्ति आती रहती है। उन्हें मंगलवार के दिन घर के कोनों में एक नींबू को चार बार घुमाना चाहिए। अब रात के समय इसे किसी सुनसान चौराहे में डाल देना चाहिए। इससे सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

2.कई घरों में नकारात्मकता होने की वजह से वहां रहने वाल लोगों की तरक्की नहीं हो पाती है। इससे बचने के लिए मंगलवार या शनिवार को नींबू का पेड़ घर लाएं। इससे बुरी शक्तियों से बचाव होगा।

3.व्यापार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के दरवाजे पर एक नींबू और चार मिर्ची पिरोकर टांगे। इससे नकारात्मकता दूर होगी।

4.अगर आपको इंटरव्यू या किसी खास काम में सफलता चाहिए तो हनुमान मंदिर में एक नींबू ले जाएं। अब इसमें चार लौंग गाड़कर बजरंगबली के चरणों में रख दें। ऐसा करीब चार मंगलवार लगातार करें। इससे आपको कामयाबी मिलेगी।

5.अगर किसी को नजर लग गई हो या बीमार हो तो पीड़ित के सिर से सात बार नींबू और मिर्च उतार लें। अब इसे किसी चौराहे पर रख दें। इससे समस्या दूर हो जाएगी।

चैत्र नवरात्रि 2019 : मिलने लगे ये संकेत तो समझें मां दुर्गा की है आप पर विशेष कृपा

6.धन प्राप्ति के लिए नींबू में सिंदूर लगाकर इसे लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। अब इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन की वृद्धि होगी।

7.दुश्मनों को मात देने के लिए एक नींबू पर काले स्याही से शत्रु का नाम लिखें। अब उसे काटकर चौराहे पर रख दें। इससे आपके शत्रु परास्त होंगे।

8.काफी कोशिशों के बावजूद अगर सफलता नहीं मिल रही है तो एक नींबू को अपने सिर से सात बार उतार लें। अब इसे चार टुकड़ों में काटकर किसी सुनसान चौराहे पर चारों दिशाओं में उछाल दें। इससे आपकी कामयाबी की राह में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी।

9.वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के कोनों में नमक और नींबू रख दें। अब अगले दिन इसे चौराहे पर डाल दें। इससे दोष दूर हो जाएगा।

10.नींबू पर लाल सिंदूर लगाकर इसे किसी मंदिर में रखने से आपके जीवन में आ रही मुसीबतें खत्म होंगी। इससे ईश्वर की आप पर कृपा होगी।