1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतनजोत के पत्तों के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप, जोड़ों के दर्द के लिए है कारगर उपाय

रतनजोत के पत्तों को पीसकर त्वचा पर लगाने से रंगत में निखार आता है रतनजोत के पत्तों को आंवला पाउडर के साथ मिलाकर बालों में लगाने से हेयर फॉल और ग्रे हेयर की दिक्कत से छुटकारा मिलता है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

May 28, 2019

Understanding the almonds, the children ate the seeds of Ratanjot

Understanding the almonds, the children ate the seeds of Ratanjot

नई दिल्ली। आयुर्वेद विज्ञान में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं जिनका उपयोग हमें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। ऐसी ही एक जड़ी-बूटी है रतनजोत। ये लाल रंग की होती है। इसमें कई विटामिन्स एवं पोषक तत्व होते हैं। इसका प्रयोग जोड़ों के दर्द को दूर करने समेत खून बढ़ाने आदि शारीरिक कमियों को पूरा करने में मददगार साबित होते हैं।

1.रत्नजोत के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी बायोटिक गुण होते हैं। ये दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। अगर इसे पीसकर जोड़ों में लगाया जाए तो गठिया दर्द आदि में लाभ होता है।

मुंहासों समेत इन 10 परेशानियों को जड़ से मिटा देगा पालक, ऐसे करें इस्तेमाल

2.रतनजोत में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है। इसके रस के सेवन से संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है।

3.रतनजोत के पत्तों को पीसकर इसके रस को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इससे चिकन पॉक्स, दाने-मुंहासें आदि से छुटकारा मिलता है।

4.रतनजोत के पत्तों के रस का सेवन खून को साफ करने का भी काम करते हैं। इसलिए रोजाना एक चम्मच इसका रस पीने से त्वचा बेदाग और निखर जाती है।

5.रतनजोत की पत्तियों की चाय बनाकर पीने से दिल से जुडी हुई बीमारी नही होती है। इससे दिल मजबूत होता है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता हैै।

शुक्रवार के ये 10 उपाय हैं बेहद कारगर, अपनाते ही मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

6.अगर किसी को पथरी की दिक्क्त है तो रतनजोत के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिएं। इससे गुर्दे की पथरी धीरे-धीरे गलकर बाहर निकल जाएगी।

7.जिन लोगों के बाल झड़ रहे हैं या गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो रतनजोत के पत्तों को मेंहदी के पत्ते , जलभांगर के पत्ते और आम की गुठलियों के साथ मिलाकर पीस लें। अब इन्हें सरसों के तेल में पका लें। जब तेल एक चौथाई रह जाए तब इसे ठंडा करके किसी शीशी में भरकर रख दें। अब हर दूसरे दिन इस तेल को लगाएं। इससे बाल निकल आएंगे। इससे बाल घने और काले भी बनेंगे।

8.रतनजोत के पत्तों को आंवला पाउडर के साथ पीसकर लगाने से सफेद बाल काले होते हैं। इससे बालों में डैंड्रफ की दिक्कत भी दूर होती है।

9.रतनजोत में एंटी इंफ्लामेंटरी गुण होते हैं इसलिए इसे पीसकर दांतों की मालिश करने से दांत मजबूत होते हैं। इससे मसूड़ों से खून आने और मुंह की दुर्गंध आदि समस्याएं खत्म होती हैं।

10.जिन लोगों को डिप्रेशन या तनाव की समस्या रहती है उन्हें रतनजोत की जड़ को घिसकर माथे पर लगाना चाहिए। ये लेप दिमाग की नसों को शांत करने में मदद करेगा।