15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले हुए केले को फेंकने की करते हैं गलती तो जान लें ये बात, इन बीमारियों से हो सकता है बचाव

ज्यादा पके हुए केले में ट्रिप्टोफैन की मात्रा ज्यादा होती है इसे खाने से नींद न आने और डायबिटीज की बीमारी में भी फायदा होता है

2 min read
Google source verification
ripen banana

गले हुए केले को फेंकने की करते हैं गलती तो जान लें ये बात, इन बीमारियों से हो सकता है बचाव

नई दिल्ली। अक्सर लोग सड़े-गले हुए केलों को फेंक देते हैं। उन्हें लगता है ये अब खराब हो चुके है, लेकिन क्या आपको पता है यही गले हुए केले आपको बीमारियों से बचा सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादा पके हुए केलों में कुछ ऐसे न्यूट्रिशन्स होते हैं जो डायबिटीज और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

बॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर

1.हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सड़े हुए केले में ट्रिप्टोफैन अधिक मात्रा में पाया जाता है। इससे स्ट्रेस कम होता है। ऐसा नियमित तौर पर करने से डिप्रेशन से भी छुटकारा मिलता है।

2.यूनाइटेड नेशन की एक संस्था इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट के मुताबिक गले हुए केले खान से एनजाइटी की दिक्क्त दूर होती है। इससे नींद न आने की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं

3.ज्यादा पके हुए केले में एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करता है। इससे पेट की तकलीफों में आराम मिलता है।

4.गले हुए केले खाने से ब्लड ग्लूकोज बहुत कम पैदा होता है। जिससे खून में शुगर का लेवल नियंत्रित रहता है। इससे डायबिटीज के रोग में लाभ होता है।

5.गले हुए केले खाने से आंतों में चिपकी गंदगी भी बाहर निकलती है। नतीजतन पेट अच्छे से साफ होता है।

मोटापे समेत इन बीमारियों को कहना है अलविदा तो रोजाना खाली पेट पिएं पपीते के पत्ते का जूस

6.सड़े-गले केले खाने से भूख न लगने की दिक्कत भी दूर होती है। इससे शरीर को पोषण तत्व मिलते हैं।

7.अगर मिल्क शेक में गले हुए केले डालकर इस्तेमाल किया जाए तो दुबलेपन की समस्या से बचा जा सकता है।

8.ज्यादा पके हए केले में पोटैशियम भी ज्यादा मात्रा में होता है। ये शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करता है।

9.सड़े-गले केले खाने से बालों और स्किन को भी फायदा होता है। क्योंकि ये त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है।

10.गले हुए केले में विटामिन्स की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए इसे खाने से शरीर में न्यूट्रिशन्स की कमी पूरी होती है।