12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदीय नवरात्र 2018 : इन 10 में से पढ़ लें कोई भी एक मंत्र, मनचाहे पार्टनर के साथ मिलेगी तरक्की

नवरात्र के अष्टमी व नवमी को करें हवन, इस दौरान पढ़ें गए मत्र से हल होंगी समस्याएं

2 min read
Google source verification
navaratri mantra

शारदीय नवरात्र 2018 : इन 10 में से पढ़ लें कोई भी एक मंत्र, मनचाहे पार्टनर के साथ मिलेगी तरक्की

नई दिल्ली। नौ दिनों तक देवी मां की आराधना किए जाने वाले नवरात्र को बहुत शुभ फलदायी माना जाता है। ये तमाम सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। इस दौरान हवन करने एवं कुछ विशेष मंत्रों के जाप से आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

1.जिन लड़कों को अपने मन मुताबिक लड़की नहीं मिल पा रही हो या शादी नहीं हो रही हो तो उन्हें नवरात्र पर'पत्नी मनोरमां देहि, मनो वृत्तानु सारिणीम तारिणीम दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम' का 108 बार जप करना चाहिए। इससे उन्हें अच्छी पत्नी मिलेगी।

2.अगर आप घर में समृद्धि चाहत हैं तो नवरात्र के अष्टमी व नवमी तिथि को हवन करें। उसमें दशांग, गूगल और शहद जरूर मिलाएं। इस दौरान मां भगवती का कोई भी एक मंत्र पढ़ें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी आएगी।

3.जिन घरों में अशांति का महौल रहता है उन्हें नवरात्र पर 'या देवि! सर्व भूतेषु शान्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः' मंत्र का जप करना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों के बीच सौहार्द का महौल रहेगा।

4.अगर आप तरक्की चाहते हैं व अन्य किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो नवरात्र पर देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥ मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को रुद्राक्ष की माला से जपें।

5.जो लोग प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं उन्हें नवरात्र में 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः' मंत्र पढ़ना चाहिए। साथ ही पेपर देने से पहले देवी मां का ध्यान करना चाहिए।

6.जो लोग मोक्ष पाना चाहते हैं उन्हें सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी। त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयः॥ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे उन्हें आत्मिक शांति मिलेगी।

7.अगर आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां हैं और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि। त्रैलोक्यवासिनामीड्ये लोकानां वरदा भव॥ मंत्र का जाप करें। इससे देवी मां की आप पर कृपा होगी।

8.कई बार हम जानें-अनजानें कुछ गलतियां कर जाते हैं, लेकिन हमें इसका एहसास नहीं होता है। इसलिए जीवन में किए गए सभी पापों से छुटकरा पाने के लिए नवरात्र में हिनस्ति दैत्यतेजांसि स्वनेनापूर्य या जगत्। सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्योनः सुतानिव॥ मंत्र का पाठ करें।

9.कई बार कुंडली में दोष की वजह से व्यक्ति का समय खराब चलता है। उसे हर काम में परेशानियां आती हैं, इससे बचने के लिए नवरात्र में यस्याः प्रभावमतुलं भगवाननन्तो ब्रह्मा हरश्च न हि वक्तमलं बलं च। सा चण्डिकाखिलजगत्परिपालनाय नाशाय चाशुभभयस्य मतिं करोतु॥ मंत्र का जप करें। इससे देवी मां आपकी रक्षा करेंगी।