13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में रखा है Money Plant का पौधा, और नहीं जानते यह बातें तो फायदा की बजाए होगा नुकसान

घर में मनी प्लांट के पौधे की सही दिशा धन लाभ में सहायक होती है। इसे घर में रखने से पारिवारिक लाभ भी मिलता है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Mar 07, 2019

Plant these trees at home in pots and get rid of pollution

Plant these trees at home in pots and get rid of pollution

नई दिल्ली। अधिकतर लोगों के घरों में मनी प्लांट का पौधा ज़रूर होता है। इस पौधे के बारे में कहा जाता है कि इसे घर में रखने से धन लाभ होता है। वहीं इससे जुड़ी कुछ बातें अगर नज़रअंदाज़ कर दी जाएं तो आपको धन लाभ की जगह धन हानी झेलनी पड़ सकती है। इस पौधे की दिशा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है और दिशा सही ना हो तो इसका असर उल्टा हो सकता है।

1.मनी प्लांट वह पौधा है जिसे घर की रखने से धन संबंधी लाभ तो मिलते ही हैं साथ ही यह घर नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है।

2.ऐसे में वास्तु के अनुसार इसकी दिशा के बारे में भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। कहा जाता है कि इसे घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में नहीं रखना चाहिए।

3.घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में इसे रखने से नुकसान हो सकता है क्योंकि इस पौधे को रखने के लिए यह दिशा सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाली मानी जाती है जो आर्थिक नुकसान करा सकती है।

4.घर में मनी प्लांट के पत्ते अगर मुरझाने लगें या सूखने लगें तो ऐसा बिल्कुल ना होने दें क्योंकि सूखे और मुरझाए हुए पत्ते नकारात्मकता का कारण बनते हैं।

5.इसकी बेल कभी भी नीचे की तरफ लटकी हुई नहीं रहनी चाहिए इससे पैसों का नुकसान होता है और आपको फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है।

यह भी पढें- ऐसी जगहों पर घर होना माना जाता है अशुभ, झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबत

6.मनी प्लांट के पौधे की बेल अगर दीवार पर ऊपर की तरफ चलती हुई होती है तो यह धन वृद्धि का संकेत मानी जाती है।

7.मनी प्लांट का पौधा खुले में रखना चाहिए ताकि इसे पर्याप्त मात्रा में धूप, हवा और पोषण चीज़ें मिल सकें जिससे इसकी पैदावार में बढ़त हो।

8.अगर इसे घर के अंदर रखते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना विशेष रूप से लाभकारी माना गया है और इस दिशा में रखने से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

9.मनी प्लांट के पोधे की सही दिशा से के कारण हमेशा आपके घर में सुख-समृद्धि और धन की देवी लक्ष्मी जी का निवास होता है।

10.इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य लोगों में प्यार और एक दूसरे का सम्मान बढ़ता है व मन-मुटाव खत्म होते हैं।