30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने करवा चौथ को बनाया फैशन, इन्हें देख कई औरतें रखने लगी ये व्रत

इन 10 हिंदी फिल्मों ने 'करवाचौथ' को पूरे देश तक पहुंचाया

2 min read
Google source verification
top_ten_bollywood_movies_based_on_karwachauth.jpg

नई दिल्ली। आज के दो दशक पहले तक करवाचौथ का चलन बहुत ज्यादा नहीं था। पहले ये देश के कुछ ही राज्य में मनाया जाता था। ये मुख्यत: पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ही मनाया जाता था। इसके बाद इसपर फिल्म वालों की नजर पड़ी और इस पर जमकर फिल्में बनाई गई। फिल्मों में आने के बाद ये देश के साथ-साथ विदेशों में भी मनाया जाने लगा। वैसे तो ये हिन्दुओं का त्योहार है लेकिन फिल्मों की वजह से ये एक त्योहार से फैशन बन गया। अब इसे कई धर्म के लोग मनाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही दस फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से ये त्योहार घर-घर तक पहुंच पाया।

1- शाहरूख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को उसके करवाचौथ के सीन ने सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाया। इश फिल्म में काजोल शाहरुख के लिए ये व्रत रखती हैं और गाना गाती हैं ‘घर आजा परदेसी’।

2- सलमान और माधुरी दीक्षित की फिल्म फिल्म हम आपके हैं कौन में भी करवाचौथ को भव्य तरीके से दिखाया गया था।

3- फिल्म कभी खुशी कभी गम में करवाचौथ का सीन तो गजब का था। इस फिल्म में एक पूरा परिवार ये व्रत रखता है।

4- आमिर खान और करिश्‍मा कपूर स्‍टारर फिल्‍म राजा हिंदुस्‍तानी में करवाचौथ का सीन ने सभी को रूला दिया था।

5- इमरान हाशमी की फिल्म जहर करवाचौथ की वजह से दोनों एक दूसरे के हो पाए थे।

6- करवाचौथ के व्रत की बात करें तो सलमान और ऐश्वर्या की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का नाम सबसे ऊपर आता है। इस फिल्म के बादग से ही सलमान, ऐश्वर्या के प्यार में पड़ गए थे।

7-फिल्म बाबुल में करवाचौथ को अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इश फिल्म में रानी मुखर्जी, सलमान के लिए ये व्रत रखती है।

8- अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बाग़बान तो सभी को रूला दिया था। इस फिल्म में दोनों एक दूसरे के लिए करवाचौथ व्रत रखते हैं।

9- अमृता राव और शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क में अमृता, शाहिद के लिए व्रत रखती हैं. इस सीन को बड़े ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है. ये सीन लोगों के बहुत पसंद आया था।

10- करवाचौथ के व्रत को सबसे पहले फिल्म ‘बहू बेटी’ में दिखाया गया था। इस फिल्म का गाना ‘करवा चौथ का व्रत ऐसा’ आज भी लोगों को बहुत पसंद है। ये फिल्म साल 1965 में आई थी।