
सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बरकरार रखने के लिए सभी एक्टर और एक्ट्रेसेस जिम में जमकर पसीना बहाते हैं। बॉडी को टोन्ड और हेल्दी रखने के लिए वो पर्सनल जिम ट्रेनर एवं हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हायर करते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही टॉप 10 सितारों के बारें में बताएंगे जो अपने ट्रेनर्स को सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं।

यूं तो फिटनेस का नाम आते ही ज्यादातर लोगों को जॉन अब्राहम की याद आती हैं। उनकी मसकुलर बॉडी का हर कोई दीवाना है। मगर बॉडी को मेनटेंन रखने में एक्टर फरहान अख्तर का भी कोई जवाब नहीं हैं। वो भी अपने ट्रेनर को अच्छी खासी रकम अदा करते हैं। भाग मिल्खा भाग की शूटिंग के दौरान बॉडी बनाने के लिए उन्होंने अपने ट्रेनर समीर जौरा को 3 से 4 लाख रुपए महीना सैलरी दी थी।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बॉडी को टोन्ड रखने के लिए सत्यजीत चौरसिया से ट्रेनिंग लेते हैं। वो अपने ट्रेनर को एक सेशन के 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक देते हैं। आमिर को हर फिल्म के लिए अलग—अलग बॉडी स्ट्रक्चर की जरूरत होती है। इसलिए वो खुद को उसी रूप में ट्रांसफॉर्म करते हैं।

बॉलीवुड के सबसे स्टायलिस्ट हीरो में से एक जॉन अब्राहम अपने ट्रेनर विनोद खन्ना को 1.5 लाख रुपए देते हैं। ये सैलरी वो विनोद को 12 सेशन के बेस पर देते हैं। जॉन की फिटनेस बॉलीवुड में सबसे अच्छी मानी जाती हैं। उन्होंने फोर्स 2 मूवी में अपने हाथों से कार उठाया था।

पतले—दुबले से दिखने वाले एक्टर रितेश देशमुख भी अपनी बॉडी पर कम ध्यान नहीं देते हैं। वो देखने में भले ही स्लिम लगे, लेकिन उनमें एनर्जी भरपूर रहती है। वो खुद को फिट बनाए रखने के लिए विनोद खन्ना से ट्रेनिंग लेते हैं। वो विनोद को 12 सेशन के करीब 1.5 लाख रुपए देते हैं।

फिटनेस के मामले में एक्ट्रेसेस की बात करें तो बेबो यानि करीना कपूर सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं। वो अपने फिगर को शेप में रखने के लिए नम्रता पुरोहित से ट्रेनिंग लेती हैं। वो नम्रता को 65 हजार रुपए प्रति माह देती हैं। करीना ने मां बनने के बाद खुद को फिट बनाने के लिए नम्रता से खास ट्रेनिंग ली थी।

बॉलीवुड की स्टायलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर खुद को मेनटेन रखने के लिए राधिका कार्ले से ट्रेनिंग लेती हैं। वो राधिका को 55 हजार रुपए प्रति माह सैलरी देती हैं। सोनम उनके गाइडेन्स में ज्यादातर स्टेंथनिंग वाली एक्सरसाइजेज करती हैं। इसके अलावा वो योग भी करती हैं।

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण यासमीन कराची से ट्रेनिंग लेती हैं। वो दीपिका को बॉडी बिल्डिंग एक्सरसाइज कराती हैं। इसके अलावा वो दीपू को खास डाइट प्लान भी देती हैं। दीपिका यासमीन को 45 हजार रुपए प्रति माह सैलरी देती हैं। यासमीन बिपाशा बासु, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को भी टे्रन्ड करती हैं।

बॉलीवुड के डांसिंग हीरो ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर का नाम सत्यजीत चौरसिया है। वो अपने एक क्लाइंट को करीब 3 से 6 महीने तक के लिए ट्रेन करते हैं। ऋतिक उनसे मसकुलर बॉडी बनाने के टिप्स लेते हैं। वो सत्यजीत को 10 हजार से 1 लाख रुपए तक एक सेशन के लिए देते हैं।

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख ज्यादातर प्रशांत सावंत से ट्रेनिंग लेते हैं। प्रशांत फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना—पहचाना नाम हैं। उन्होंने शाहरुख को ओम शांति ओम और जब तक है जान फिल्म के लिए ट्रेन्ड किया था। वो एक से 1.5 लाख रुपए लेते हैं। वो वरुण धवन के भी ट्रेनर हैं।