
लोगों का दावा यहां पर मौजूद है रावण की कब्र, जानें इस जगह से जुड़े 10 रहस्यों के बारे में
नई दिल्ली: पिछले काफी समय से ऐसा दावा किया जाता है कि रावण आज भी धरती पर मौजूद है और उसके मरने के बाद भी उसके शव को ममी बनाकर एक ख़ास जगह पर रखा गया था। आपको बता दें कि रावण कि कुछ लोग इस बात को सच मानते हैं तो वहीं कुछ के हिसाब से ये कोरी कल्पना है। बता दें कि श्रीलंका सरकार और यहां के निवासियों का मानना है कि श्रीलंका में मौजूद रागला के घने जंगलों में रावण का शव ममी के रुप आज भी सुरक्षित मौजूद है।
जानिए रावण की ममी से जुड़े 10 रहस्य
Published on:
18 Sept 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
