27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापानियों के इन 10 ब्यूटी सीक्रेट्स को अपनाकर आप भी बन सकते हैं खूबसूरत

हल्के गुनगुने पानी में नहाकर स्ट्रेस को करते हैं दूर

3 min read
Google source verification
japanese beauty secrets

अगर बात ग्लोइंग स्किन की करें तो सबसे पहला नाम चाइनीज लोगों का जहन मेंं आता है। उनकी हेल्दी डाइट और ब्यूटी सीक्रेट्स के चलते वो बहुत गोरे और खूबसूरत होते हैं। अगर आप भी उनकी तरह फ्रेंश और चमकदार दिखना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।

japanese beauty secrets

जापानी लोगों की खूबसूरती का सबसे बड़ा राज है मसाज। वे अपनी त्वचा को हाइड्रेड रखने के लिए रोज एसेंशियल आॅयल से अपनी स्किन की मालिश करते हैं। इसके लिए वे ज्यादातर चंदन और लैवेंडर आॅयल का इस्तेमाल करते हैं।

japanese beauty secrets

उनका एक और ब्यूटी सीक्रेट है जिसे लोशन मास्क कहते हैं। ये महिलाएं एवं पुरुष कोई भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के तहत एक रुई या सूती कपड़े को टोनर में भिगोकर अपने चेहरे पर एक परत की तरह 10 मिनट के लिये ढक कर रखते हैं। इससे उनकी त्वचा में मौजूद गंदगी निकल जाती है और बंद हुए त्वचा के पोर खुल जाते हैं।

japanese beauty secrets

जापानी लोग चेहरे एवं बॉडी के दूसरे हिस्सों को चमकदार बनाने के लिए चावल के पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। ये ब्यूटी तकनीक जापान में बहुत पुरानी है। इसके तहत चावल को रात में भिगोकर सुबह उसका पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरा हाइड्रेट रहता है। साथ ही रंगत भी निखरती है। इस तकनीक को अपनाकर आप भी जल्द ही गोरे हो सकते हैं।

japanese beauty secrets

जापानी लोगों के सौंदर्य का राज उनके खान-पान में छिपा होता है। वे अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फल, हरी सब्जी और मछली को शामिल करते हैं। इनमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और ओमेगा-3 होते हैं, जो उनकी त्वचा को चमकदार बनाता है।

japanese beauty secrets

जापानीस की त्वचा इसलिए भी खिलिखिती रहती है क्योंकि वे धूप में जाने से बचते हैं। वे बाहर जाते समय बहुत ध्यान रखते हैं। इसके लिए वो फुल स्लीव्स के कपड़े और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। इससे वो यूवी किरणों से सुरक्षित रहते हैं।

japanese beauty secrets

त्वचा में टाइटनेस लाने के लिए जापनीस लोग चावल को पीस कर इसमें दूध और शहद मिलाकर लगाते हैं। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो से तीन बार करके अपनी त्वचा को भी चमकदार बना सकते हैं।

japanese beauty secrets

जापानी लोग पूरे दिन की थकान उतारने के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाते हैं। कहते हैं कि थकान और टेंशन की वजह से भी स्किन डल हो जाती है। इसलिए जापानी लोग मेहनत के बावजूद अपने को सुस्त नहीं बनने देते हैं। वे गुनगुने पानी से नहाने के बाद अपनी बॉडी पर एसेंशियल आॅयल से मसाज भी करते हैं।

japanese beauty secrets

लोशन मास्क की तरह जापनीस शीट मास्क का भी प्रयोग करते हैं। इसके तहत एक फेस टिशू व फेस शीट मास्क को पानी में भिगोकर त्वचा पर लगाया जाता हैं। जिससे त्वचा मॉइश्चराइज एवं सुंदर बनी रहती हैं।

japanese beauty secrets

जापान के लोग त्वचा की खूबसूरती के साथ बालों का भी ध्यान रखते हैं। इसके लिए वो चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाते हैं। इससे बालों की चमक बढ़ती है। इसके अलावा चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग भी दूर होती है।