
वैलेंटाइन डे 2019 : अपने प्यार को दें इस रंग का टैडी, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास
नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे का चौथा दिन टैडी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लवर्स एक—दूसरे को टैडी बियर देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप अपने रिश्ते में और भी ज्यादा गर्माहट लाना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार कुछ खास रंग के टैडी दें।
1.अगर आपका पार्टनर मेष राशि का है तो उसे लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गोल्डन और पीले रंग का टैडी बियर दें। इससे आपके रिश्ते में मधुरत आएगी।
2.वृषभ राशि के जातकों को क्रीम, सफेद, ब्राउन और गुलाबी रंग का टैडी बियर दें। इससे आपके पार्टनर का आपकी ओर ज्यादा अटेंशन बढ़ेगा।
3.मिथुन राशि के जातकों को लाल, सफेद और गुलाबी रंग का टैडी बियर दें। इससे आपकी अपने पार्टनर से ट्यूनिंग और ज्यादा बेहतर होगी।
4.कर्क राशि के लोगों को हरे या पीले रंग का टैडी बियर देना चाहिए। चूंकि ऐसे लोग भावनात्मक होते हैं इसलिए इन कलर्स से ये ज्यादा इमोशनली जुड़ जाते हैंं
5.वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंह जातकों को पीला, गोल्डन या सफेद रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे रिलेशनशिप में गर्माहट आएगी।
6.कन्या राशि वालों को हल्का नीला या हल्का गुलाबी रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपका पाटर्नर आपसे खुश हो जाएगा।
7.तुला राशि के जातकों को नीला एवं पीले रंग का टैडी बियर तोहफे में देना चाहिए। इससे आपके बीच भरोसा बढ़ेगा।
8.वृश्चिक राशि के पार्टनर्स को बैंगनी, भूरा, नारंगी और हरे रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपका बांड अपने साथी से ज्यादा अच्छा बनेगा।
9.धनु राशि के लोगों को सफेदर रंग का टैडी देना चाहिए। इससे आपके बीच झगड़े कम होंगे और रिश्ता लंबा टिकेगा।
10.मकर राशि वालों को लाल रंग का टैडी देना चाहिए। क्योंकि इनका स्वभाव थोड़ा उग्र होता है। इसलिए इन्हें बोल्ड कलर्स पसंद आते हैं।
11.कुंभ राशि के जातकों को बैंगनी रंग का टैडी देना चाहिए। इससे आपके पार्टनर के साथ आपका तालमेल बेहतर बनेगा।
12.मीन राशि के पार्टनर को लाल, मैरून, बैंगनी और पीले रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपका साथी आपसे इंप्रेस होगा।
Published on:
10 Feb 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
