20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे समय तक दिखना चाहते हैं जवान तो आज से ही शुरू करें इस चीज़ को खाना

इसे खाने से आपका शरीर बीमारियों से मुक्त रहता है। आपके शरीर में बढ़ती उम्र के प्रभाव का असर नहीं दिखता।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Mar 10, 2019

नई दिल्ली। अगर आप लंबे समय तक जवान दिखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपको कोई गंभीर बीमारी का शिकार ना होना पड़े तो इस खास चीज़ को खाने से आपकी यह चाहत जल्दी ही पूरी हो सकती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो आपके शरीर में बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकते है। आपको अखरोट खाने से बहुत लाभ मिलता है। अखरोट आपकी हेल्थ को कई तरह के फायदे पहुँचाता है और इसमें मौजूद फाइबर, प्रोटीन, विटामिन शरीर के विभिन्न अंगों को कई बीमारियों से भी बचाते हैं।

1.अखरोट खाने से आपका शरीर कई हानीकारक बीमारियों के खतरे से बचा रहता है और बीमारियों से बचने का मतलब आप हेल्दी रहते हैं।

2.अगर आप बीमारियों के कारण पीड़ित नहीं रहते हैं तो आपकी बॉड़ी यंग दिखती है जिससे बढ़ती उम्र का असर आपके ऊपर नज़र नहीं आता।

3.अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइटोस्टेरॉल और कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करते हैं।

4.अखरोट खाने से बॉड़ी का कोलेस्ट्रोल लेवल नियंत्रित रहता है और आपके हार्ट को इसका सीधा फायदा मिलता है जिससे हार्ट की बीमारियाँ नहीं होती।

5.अगर आप अधिक वजन के कारण परेशान है और वजन कम करना चाहते हैं तो अखरोट खाएं इससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और वज़न कंट्रोल रहता है।

यह भी पढ़ें- इन चीज़ों को खाने से दूर होगी कैल्शियम की कमी, शरीर को मिलेगी मज़बूती

6.अखरोट खाने से आपका ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है साथ ही आप डायबिटीज़ के खतरे से भी बचते हैं इससे आपको बालों को भी मज़बूती मिलती है।

7.अखरोट खाने से आपका दिमागी विकास बहुत तेज़ी से बढ़ने लगता है इससे आपका नर्वस सिस्टम ठीक प्रकार से काम करता है।

8.अखरोट खाने से शरीर में से टॉक्सिक पदार्थ दूर होते हैं और इसमें पाए जाने वाले ग्लूटाथिओन और ओमेगा-3 फैटी एसिड लिवर संबंधित बीमारियों से भी बचाते हैं।

9.अखरोट खाने से आपकी हड्डियों को मज़बूती मिलती है इसके साथ ही अखरोट में कॉपर, मैग्नीशियम, और मैगनीज जैसी लाभकारी तत्व भी पाए जाते हैं।

10.जिन लोगों को पूरा दिन काम करने के बाद भी अच्छी नींद नहीं आती उनके लिए अखरोट खाना रामबाण इलाज साबित हो सकता है इसे खाने से अच्छी नींद आती है।