8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विश्व मलेरिया दिवस : तुलसी के पत्ते चबाने से लेकर करें ये 10 काम, मलेरिया को दे सकेंगे मात

हर साल दुनियाभर में मलेरिया से करीब 27 लाख लोगों की होती है मौत साल 2008 से शुरू हुआ था मलेरिया दिवस

2 min read
Google source verification
world malaria day

विश्व मलेरिया दिवस : तुलसी के पत्ते चबाने से लेकर करें ये 10 काम, मलेरिया से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ )की ओर से हर साल 25 अप्रैल के दिन वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिया एक घातक बीमारी है। हर साल दुनिया भर में 50 करोड़ लोगों को मलेरिया होता है। इनमें से लगभग 27 लाख मरीजों की हर साल मौत हो जाती है। तो कैसे करें इस बीमारी से बचाव आइए जानते हैं।

सुबह उठते ही अच्छे से चबाकर खा ले 7 से 8 मुनक्के, दूर हो जाएगी कमजोरी

1.मलेरिया की बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होती है। इस मच्छर के खून में परजीवी बैक्टीरिया होते हैं। इनके काटने पर वही बैक्टीरिया हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।

2.ये बैक्टीरिया इंसान के शरीर में पहुंचकर सबसे पहले लिवर को डैमेज करता है। इससे पाचन क्रिया बुरी तरह से प्रभावित होती है। हालांकि मलेरिया के लक्षण तुरंत नहीं दिखते हैं। इसका पूरा असर शरीर में करीब 10 से 12 दिनों में देखने को मिलते हैं।

3.अगर किसी को मलेरिया की बीमारी ने जकड़ लिया है तो इससे छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्ते चबाना फायेमंद होते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद एंटी आक्सिडेंट इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं। इससे बैक्टीरिया का प्रभाव कम होता है।

4.मलेरिया से बचने के लिए खूब पानी पीना भी फायदेमंद होता है। क्योंकि इससे शरीर हाइड्रेट रहता है। ऐसे में जीवाणु पनप नहीं पाते हैं।

5.नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स और जिंक तत्व होते हैं। ये शरीर को हाइड्रेट रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। इसे मलेरिया होने पर रोजाना पीने से बीमारी से जल्दी छुटकारा मिलेगा।

बॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर

6.मलेरिया से बचने के लिए सिंट्रोनेला तेल का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। ये एक ऐसेंशियल तेल है। ये नींबू की महक वाला एक घास होता है। इसे लगाने से मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।

7.मच्छरों को पनपने देने से रोकने के लिए सिंथेटिक पायरेथयरॉयड फ्लो नामक केमिकल की दो ढक्कन को दो लीटर पानी में घोल लें। अब इसे कमरे में छिड़क दें। ऐसा करने से मच्छर पनप नहीं सकेंगे।

8.घर में गम्बूशिया गप्पी नामक मछलियां रखने से भी मलेरिया के मच्छरों से बचाव होगा। क्योंकि ये मादा एनाफिलीज मच्छर के लार्वा को खा जाती हैं।

9.मलेरिया से बचने के लिए पालक और चुकंदर का जूस भी उपयोगी साबित होता है। ये शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। साथ ही शरीर को मजबूत बनाता है। जिससे मलेरिया के बैक्टीरिया का असर कम होता है।

10.नींबू चाटने से भी रोग में लाभ मिलता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया के बुरे प्रभाव को कम करता है। साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ाता है।