COVID-19 के चलते करदाताओं को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने बढ़ाई ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि
नई दिल्लीPublished: Dec 31, 2020 01:58:38 am
- वित्त मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2020 की समय सीमा को बढ़ाया।
- निजी करदाताओं समेत अन्य वर्गों-कंपनियों के लिए भी तारीख बढ़ी।
- विवाद से विश्वास योजना के तहत घोषणा की तिथि 31 जनवरी 2020।


Last Date of filing ITR by individuals extended till January 10, 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार व्यक्तियों द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "COVID-19 के प्रकोप के कारण वैधानिक और विनियामक अनुपालन को पूरा करने में करदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर सरकार कराधान और अन्य कानून (कुछ प्रावधानों के छूट) अध्यादेश, 2020 ('अध्यादेश') लाई, जिसने अन्य बातों के साथ विभिन्न समय सीमाओं को बढ़ाया। अध्यादेश को तब से कराधान और अन्य कानूनों (आराम और कुछ प्रावधानों के संशोधन) अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।