BHU Free Course Swayam: अगर आप घर बैठे देश के टॉप प्रोफेसरों से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) 2025 के लिए 63 नए फ्री ऑनलाइन कोर्स लेकर आ रहा है। ये कोर्स भारत सरकार की SWAYAM योजना के तहत शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें किसी भी छात्र को कोई फीस नहीं देनी होगी।
इन कोर्सों की क्लासेस 21 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होंगी। जो छात्र या प्रोफेशनल्स इन कोर्सों में शामिल होना चाहते हैं, वे अभी से swayam.gov.in/INI वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
BHU से तैयार किए गए ये कोर्स कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स, सोशल साइंस, इंजीनियरिंग, कानून, मनोविज्ञान, आयुर्वेद और लाइफ साइंस जैसे विषयों को कवर करते हैं। ये कोर्स 4, 8 और 12 हफ्तों की अवधि के होंगे। सभी कोर्स को देशभर के अनुभवी प्रोफेसर पढ़ाएंगे।
BHU को अब SWAYAM प्लेटफॉर्म पर देश की 160 से ज्यादा नेशनल इम्पॉर्टेंस संस्थाओं (IIT, NIT, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज) के ऑनलाइन कोर्स की निगरानी का जिम्मा भी मिल गया है। BHU अब इन संस्थानों के MOOC कोर्स की गुणवत्ता, कंटेंट और एडमिन सपोर्ट भी संभालेगा।
BHU के डॉ. अशुतोष मोहन जो इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में फैकल्टी हैं, को SWAYAM के लिए नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में BHU अब डिजिटल शिक्षा में पूरे देश का मार्गदर्शन करेगा।
BHU ने हाल ही में news.bhu.ac.in नाम से एक नया डिजिटल न्यूज पोर्टल लॉन्च किया है, जहां यूनिवर्सिटी की हर पहल, उपलब्धियां, छात्र कल्याण योजनाएं और वीडियो एक ही जगह मिलेंगी।
SWAYAM भारत सरकार की वह योजना है जो हर छात्र को बेहतर और मुफ्त शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। BHU का ये कदम छात्रों को घर बैठे सस्ती, सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
रजिस्ट्रेशन लिंक: swayam.gov.in/INI
BHU न्यूज पोर्टल: news.bhu.ac.in
Published on:
13 Jun 2025 04:19 pm