शिक्षा

CBSE Result 2025: 6 मई को जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट? सीबीएसई ने दी जानकारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

CBSE: इस साल लगभग 42 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 24.12 लाख विद्यार्थी कक्षा 10वीं और लगभग 17.88 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं।

2 min read
May 04, 2025
CBSE

CBSE Result 2025: देशभर में लाखों छात्र और उनके अभिभावक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए रिजल्ट को लेकर कई तरह भी फैलाये जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई 10वीं के परिणाम 6 मई 2025 को जारी करेगा। हालांकि, बोर्ड ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। CBSE ने कहा कि 2 मई 2025 की तारीख वाले जिस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वह फर्जी है और बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

CBSE Result 2025: अभी कोई तारीख तय नहीं


बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत सूचना पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही जानकारी प्राप्त करें। सीबीएसई के मुताबिक, 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है, लेकिन फिलहाल कोई निश्चित दिन तय नहीं किया गया है।

CBSE Result 2025: यहां देख सकते हैं रिजल्ट

इस साल लगभग 42 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 24.12 लाख विद्यार्थी कक्षा 10वीं और लगभग 17.88 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी के लिए छात्र नियमित रूप से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें। इनमें नीचे दिए गए लिंक शामिल हैं।

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in

CBSE: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट की प्रिंट कॉपी निकाल लें।

Also Read
View All

अगली खबर