11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भविष्य को निखारेंगी पूजा बेदी

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के ज्ञान को अधिक निखारने या संवारने के लिए प्राइमरी प्लस मीडिया जर्नल ने टीच प्राइमरी के साथ समझौता किया है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 18, 2018

Pooja Bedi

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भविष्य को निखारेंगी पूजा बेदी

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के ज्ञान को अधिक निखारने या संवारने के लिए प्राइमरी प्लस मीडिया जर्नल ने टीच प्राइमरी के साथ समझौता किया है। साथ ही अपनी मैगजीन टीच प्राइमरी (भारतीय संस्करण) के संपादक की कमान पूजा बेदी को सौंपी है। 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली पूजा बेदी बतौर मां, टीवी शो होस्ट, लेखिका और अभिनेत्री के तौर पर जानी मानी शख्सियत हैं।

ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद रेलवे उठाएगा बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च! जानिए पूरी स्कीम

इस मौके पर पूजा बेदी ने कहा, 21 शताब्दी के अनपढ़ वह नहीं हैं, जो लिख या पढ़ नहीं सकते, बल्कि वह हैं, जो कुछ सीखना नहीं चाहते, अपनी पुरानी सीखी गई बातों को भूलना नहीं चाहते और दोबारा से कुछ सीखना नहीं चाहते। भारतीय शिक्षा व्यवस्था के फॉर्मेट में आमूलचूल बदलाव होना चाहिए। बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने की कोशिश में हम उनसे उनका बचपन छीन लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "बच्चों को अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए और उनमें अपनी दिलचस्पी के साधनों के लिए आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए। उनका मानना है कि बच्चों के मानसिक सुकून के लिए आदर्श व्यवस्था तैयार करनी चाहिए। बच्चों को भविष्य के लिए इस तरह से तैयार करना चाहिए, कि जिस करियर को बनाने या जिस जॉब को पाने के लिए वह पढ़ाई कर रहे है, वह भविष्य में नहीं होंगी और जिन जॉब्स के लिए उन्हें तैयार होने की जरूरत है, वह आज अस्तित्व में नहीं है।"

ये भी पढ़ें: अब कॉलेज में मुंह पर कपड़ा बांधकर नहीं आ सकेंगी छात्राएं, जारी हुआ नया फरमान

टीच प्राइमरी के ग्रुप एडिटर मनबीर बेदी ने कहा, "पूजा बेदी के पास बच्चों की शिक्षा की समझ है, जो हमें इन बच्चों में सीखने के रचनात्मक पहलुओं को प्रोत्साहित करने में उनकी मदद करेगी। वह बच्चों को पढ़ाने की जगह उन्हें सिखाने पर जोर देती हैं।"