23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UNIRAJ Result 2025: एमए, एमएससी,एलएलएम सहित कई कोर्सों का रिजल्ट हुआ जारी, सीधे इस लिंक से करें चेक

Uniraj Result 2025 देखने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in या uniraj.ac.in पर जाना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
UNIRAJ Result 2025

UNIRAJ Result 2025 Released

UNIRAJ Result 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के तहत MA, MSc सहित विभिन्न पोस्टग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स के परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इन कोर्सेस में शामिल छात्र अब अपना रिजल्ट और मार्कशीट PDF ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। Uniraj Result 2025 देखने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in या uniraj.ac.in पर जाना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए Roll Number और Date of Birth की जरुरत होगी।

UNIRAJ Result 2025: मार्कशीट में होंगी ये जानकारियां

छात्र का नाम
रोल नंबर
कोर्स और सेमेस्टर का विवरण
विषयवार/वर्षवार अंक या ग्रेड
कुल अंक और प्रतिशत
पास या फेल की स्थिति
विश्वविद्यालय की आधिकारिक मुहर और हस्ताक्षर

UNIRAJ Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट चेक

रिजल्ट के लिए सबसे पहले Uniraj की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद अपने कोर्स और सेमेस्टर के अनुसार रिजल्ट लिंक चुनें।
रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
मार्कशीट PDF डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

UNIRAJ Result 2025

विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग कोर्स और सेमेस्टर के लिए रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए गए हैं, जिससे छात्र अपने अंक, ग्रेड और पास/फेल स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।