नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 03:07:05 pm
Tanay Mishra
Hyundai Creta EV: हुंडई की शानदार कार क्रेटा भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है। लॉन्च होने के बाद से ही इस एसयूवी की जो पॉपुलैरिटी बनी थी, वो समय के साथ और भी बढ़ी है। इसी को देखते हुए कंपनी अब क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने का प्लान बना रही है।
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) भारतीय कार मार्केट की प्रमुख कंपनियों में से एक है। 1996 में भारत में शुरू हुई हुंडई इंडिया (Hyundai India) को देश में 26 साल पूरे हो चुके हैं और आज देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। लोग भी हुंडई की गाड़ियों को पसंद करते हैं और देश की सड़कों पर हुंडई की कई गाड़ियाँ देखने को मिलती हैं। इन्हीं में से एक है हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)। हुंडई क्रेटा एक एसयूवी है और देश में हुंडई की बेस्ट सेलिंग और मोस्ट पॉपुलर एसयूवी होने के साथ ही पूरे मार्केट में बेस्ट सेलिंग एसयूवी के मामले में दूसरे नंबर पर है। लंबे समय तक क्रेटा इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का क्रेटा को लेकर एक नया प्लान है।