जयपुरPublished: Oct 27, 2021 08:46:09 pm
Deovrat Singh
मार्वल की मच अवेटेड फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' से एक नई अपडेट सामने आई है। अक्सर अपने बीटीएस वीडियो में फिल्म से जुड़ी खास बातें शेयर करने वाले 'स्पाइडी' टॉम हॉलैंड ने इस बार भी एक जबरदस्त हिंट दिया है।
मार्वल की मच अवेटेड फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' से एक नई अपडेट सामने आई है। अक्सर अपने बीटीएस वीडियो में फिल्म से जुड़ी खास बातें शेयर करने वाले 'स्पाइडी' टॉम हॉलैंड ने इस बार भी एक जबरदस्त हिंट दिया है। टॉम ने एक वीडियो में कहा, 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में हाल ही मैंने 'सबसे कूल सीक्वेंस' में से एक को फिल्माया है। टॉम ने कहा कि इस सीक्वेंस में उन्होंने एक रहस्यमय कैरेक्टर के साथ शूट किया है। क्या यह एक और स्पाइडर मैन है? इंटरव्यू में टॉम के इस इशारे को फैंस फिल्म में एंड्रयू गारफील्ड और टोबी मैगुइर की वापसी का संकेत मान रहे हैं। टॉम ने कहा कि यह सुपरहीरो कौन होगा, जो इस फिल्म में लौटेगा, इस बारे में उन्हें भी अंधेरे में रखा गया है।