scriptSalman Khan calls his rumored girlfriend Yulia Vantur but she ignores | क्या सबके सामने यूलिया वंतूर ने की सलमान खान की बेईज्जती, वीडियो देख खुद करें फैसला | Patrika News

क्या सबके सामने यूलिया वंतूर ने की सलमान खान की बेईज्जती, वीडियो देख खुद करें फैसला

Published: Oct 26, 2021 04:46:04 pm

Submitted by:

Archana Pandey

आयुष बर्थडे के पार्टी में जीजा यानी सलमान खान बन ठनकर रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे। लेकिन इस दौरान यूलिया सलमान खान को इग्नोर करती नजर आईं।

Salman Khan calls his rumored girlfriend Yulia Vantur but she ignores
Salman Khan
नई दिल्ली: जहां 25 अक्टूबर के दिन सलमान खान की अपकमिंग फिल्म (Salman Khan upcoming movie) ‘अंतिम’ का ट्रेलर (Trailer of the film 'Antim) कल रिलीज कर दिया गया। वहीं, शाम को सलमान ख़ान के जीजा आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी हुई। जिसमें इंडस्ट्री के कुछ जानेमाने कलाकार शामिल हुए। इस पार्टी में सलमान भी बन ठनकर रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ पहुंचे। लेकिन इस दौरान यूलिया सलमान खान (Salman Khan) को इग्नोर करती नजर आईं। सलमान खान और यूलिया का स्पॉटेड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.