14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन सीन में निकाली भड़ास-फरहान अख्तर

अपकमिंग फिल्म वजीर में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में वे कॉप की भूमिका में हैं। हाल ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि आप काफी सोच-समझकर मूवी चूज करते हैं। वजीर में काम करना कैसे तय किया? इस पर उन्होंने कहा, दस साल पहले फिल्म लक्ष्य के दौरान विधु विनोद चोपड़ा मेरे पास रफ स्क्रिप्ट लेकर आए थे। उस समय स्क्रिप्ट को द फिफ्थ मूव नाम दिया था। उनके पास फिल्म का शुरुआती आधा हिस्सा था, लेकिन बाद का आधा नहीं, फिर भी मैंने स्क्रिप्ट देखी और मुझे पसंद आई। लेकिन उसके बाद उन्होंने मुझे कुछ नहीं कहा।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Chaturvedi

Nov 19, 2015

अपकमिंग फिल्म वजीर में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में वे कॉप की भूमिका में हैं। हाल ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि आप काफी सोच-समझकर मूवी चूज करते हैं। वजीर में काम करना कैसे तय किया? इस पर उन्होंने कहा, दस साल पहले फिल्म लक्ष्य के दौरान विधु विनोद चोपड़ा मेरे पास रफ स्क्रिप्ट लेकर आए थे। उस समय स्क्रिप्ट को द फिफ्थ मूव नाम दिया था। उनके पास फिल्म का शुरुआती आधा हिस्सा था, लेकिन बाद का आधा नहीं, फिर भी मैंने स्क्रिप्ट देखी और मुझे पसंद आई। लेकिन उसके बाद उन्होंने मुझे कुछ नहीं कहा।
wazir3
दस साल बाद 2014 में वे फिर मेरे पास आए और इस बार पूरी स्क्रिप्ट थी। मुझे स्क्रिप्ट तब भी पसंद आई थी और अब भी। इस तरह मैंने यह फिल्म की। अपनी ज्यादातर फिल्मों में संजीदा एक्टर के रूप में नजर आए फरहान ने वजीर में एक्शन भी किए हैं। बकौल फरहान मैं पहली बार एक्शन सीन कर रहा हूं...और मुझे उन्हें करने में सच में आनंद आया। मैंने पूरी भड़ास निकाली इस फिल्म में।
wazir2
दीवार पर होती थी चर्चा
फिल्म लक्ष्य में फरहान ने अमिताभ काे निर्देशित किया था, जबकि वजीर में वे उनके को-स्टार बने हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ इक्वेशन के बारे में फरहान का कहना था, हमने काफी वक्त साथ बिताया और हमारी काफी बातचीत उन मूवीज पर थी, जिन्हें सलीम साहब ने मेरे पिता जावेद अख्तर के साथ लिखी थीं। हमने दीवार पर काफी बात की। मैं खुश हूं, मुझे अमिताभ बच्चन के साथ रहने का काफी वक्त मिला। हम सब उनके बड़े प्रशंसक हैं और उनकी मूवीज को देखकर बड़े हुए हैं। मैंने उनसे अतीत के बारे में और मूवीज में खास तरह के रोल करने के बारे में खूब बातें की। वे काफी मजाकिया हैं, पर वे मेरे निजी लम्हे हैं, जिन्हें मैं शेयर नहीं कर सकता।