
गोवा राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी कादम्बा परिवहन निगम लिमिटेड (केटीसीएल) को उसकी बसों से कंड़ोम के विज्ञापन हटाने के आदेश दिए है। आपको बता दें कि इन सभी विज्ञापनों में सनी लियोनी की तस्वीरें है।
एक गैर सरकारी संगठन रणरागिनी के इस पर याचिका दायर करने के बाद आयोग ने यह आदेश दिया है। रणरागिनी ने आयोग को दी अर्जी में महिलाओं को शर्मिंदगी से बचाने और उनके मान-सम्मान की रक्षा करने के लिए कादम्बा बसों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे गर्भनिरोधक के विज्ञापनों पर से महिला की तस्वीरें हटाने की मांग की थी। रणरागिनी की राजश्री गादेकर ने कहा कि 'उन्हें इस बारे में कई बार महिलाओं से शिकायत मिली थी।'
इस दायर याचिका पर महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या तानवड़े ने कहा, ‘‘रणरागिनी की शिकायत के आधार पर हमने केटीसीएल और जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर उनसे बसों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों से कंडोम के विज्ञापन हटाने को कहा है, जिनमें सनी लियोनी की तस्वीर है।"
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य परिवहन की बसों पर गोवा सरकार की समाज कल्याण योजनाओं के विज्ञापन लगे थे,जिन पर मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तस्वीर थी। लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते यहां 4 जनवरी को आचार संहिता लागू हो गई जिसके बाद से पारसेकर के विज्ञापन हटा दिए गए और उनकी जगह सनी लियोनी के विज्ञापनों ने ले ली।
केटीसीएल के प्रबंध निदेशक डेरिक नाटो ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जिन उत्पादों के विज्ञापन पर पाबंदी है उस सूची में कंडोम शामिल नहीं है.
Published on:
02 Mar 2017 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
