
साउथ फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की मच अवेटेड फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) आज यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है। लोग न सिर्फ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं बल्कि एक्ट्रेस को एक नए अवतार में देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि 'शाकुंतलम' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। आज जब फिल्म रिलीज हुई तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। उनकी एक्टिंग की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। ट्विटर पर तो सामंथा के नाम की लोग माला जप रहे हैं। एक यूजर ने सामंथा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, 'सामंथा ने इस मूवी में सबसे बेस्ट एक्टिंग की है।' दूसर ने लिखा, 'एक्टिंग के साथ फिल्म की कहानी भी अच्छी है।'
गौरतलब है कि फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के अलावा देव मोहन भी लीड रोल में हैं। गुना शेखर के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाकुंतलम' में अल्लू अर्जुन की 4 साल की बेटी अल्लू अरहा का भी डेब्यू हुआ है। फिल्म में अल्लू अरहा बेबी भरत का किरदार निभाती दिखी हैं। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'शाकुंतलम' आज देशभर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है।
Updated on:
14 Apr 2023 01:11 pm
Published on:
14 Apr 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
