
ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ के सीक्वल में होगी इस सुपरस्टार की एंट्री
तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ को तमिल-तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म पर्दे पर 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने पर्दे पर बहुत अच्छी कमाई की है। बता दें कि जल्द ही हनुमान का सीक्वल भी बनने जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मेकर्स ने सीक्वल ‘जय हनुमान’ की घोषणा की थी। अब इस फिल्म में लीड हीरो के लिए साउथ के सुपरस्टार यश का नाम सामने आ रहा है।
कौन निभाएगा हनुमान का किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने हनुमान के रोल के लिए साउथ के सुपरस्टार को अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि पहले पार्ट में तेजा सज्जा ने हनुमंत की भूमिका निभाई थी और आने वाले सिक्वल में भी तेज्जा ही हनुमंत की भूमिका में नजर आएंगे। हनुमान के किरदार के लिए यश परफेक्ट दावेदार हैं। हनुमान के रोल के लिए अभी मेकर्स और यश के बीच बातचीत चल रही है। अभी मेकर्स ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें:
जिस डायरेक्टर के साथ सुपरहिट होती हैं सलमान की फिल्में उसके साथ मिलाया हाथ, फैंस हुए एक्साइटेड
Published on:
13 Feb 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
