एटा

लूट की योजना बनाते शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सरगना फरार

गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने कई वारदात करना कबूल किया है।

एटाMar 22, 2018 / 07:58 pm

अमित शर्मा

एटा। पुलिस और स्वॉट टीम ने ट्रक लूट की योजना बनाते तीन शातिर अर्न्तजनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ट्रक, एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी, दो तमंचे, पांच कारतूस और लूटी गयी चार सिलाई मशीनें भी बरामद की हैं। जबकि इस दौरान गिरोह के पांच अन्य शातिर लुटेरे फरार होने में सफल हो गये।
यह भी पढ़ें

गिरिराज जी पर किया जा रहा पक्का निर्माण रुका, NGT ने तलब किए भरतपुर के अधिकारी


परचून से भरे ट्रक लूट में थे शामिल

एन एच 91 पर थाना मलावन पुलिस और स्वाट टीम को चैकिंग के दौरान ट्रक लूट की योजना बना रहे शातिर लुटेरों के गिरोह की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर लुटेरों ने फायरिंग कर दी। नगला सूड़ा के समीप मुठभेड़ के बाद तीनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने कई वारदात करना कबूल किया है।
यह भी पढ़ें

पूंछरी में श्रद्धालुों ने गिरिराज जी से क्षमा याचना मांग की पूजा अर्चना

सरगना औऱ पांच अन्य लुटेरों की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर गांव के समीप 25 फरवरी को गाजियाबाद से मुज्जफरपुर जा रहे ट्रक जिसमें परचून और सिलाई मशीनें लदी थीं उस ट्रक को टाटा सूमो गोल्ड सवार इन्हीं बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर लूट लिया था, जिसे कानपुर देहात पुलिस ने बरामद कर लिया था। वहीं पुलिस गिरफ्तार किये गये अर्न्तजनपदीय गैंग के इन शातिर लुटेरों से पूछताछ कर गैंग के सरगना समेत अन्य फरार पांच लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

शहीद दिवस 2018 : इस स्थान पर एक वर्ष तक रुके थे सरदार भगत सिंह, हथियार चलाने की लेते थे ट्रेनिंग


यह भी पढ़ें

दरोगा के साथ रफूचक्कर हो गई पत्नी, SSP के सामने फफक-फफक कर रोया पति

Home / Etah / लूट की योजना बनाते शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सरगना फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.